
Amit Shah Jaipur Visit: राजस्थान में सहकारिता को नई दिशा देने आ रहे हैं अमित शाह
-
Chhavi
- July 15, 2025
सहकार और रोजगार उत्सव में लेंगे हिस्सा
केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को जयपुर आ रहे हैं, जहां वे जयपुर के पास स्थित दादिया गांव में होने वाले सहकार और रोजगार उत्सव में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम राज्य में सहकारिता को नई ऊर्जा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। खास बात यह है कि संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है, और इसी कड़ी में यह आयोजन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अमित शाह इस कार्यक्रम में बतौर सहकारिता मंत्री मौजूद रहेंगे और राज्य की सहकारी योजनाओं की समीक्षा और नई दिशा तय करेंगे। मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma ने खुद दिल्ली जाकर अमित शाह को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। इस कार्यक्रम से राजस्थान में सहकारिता और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया बल मिलने की उम्मीद है।
सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की तैयारियां पूरी
अमित शाह के इस दौरे को लेकर जयपुर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कार्यक्रम से पहले होटल और धर्मशालाओं में रुकने वालों की जांच की गई है और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है और एयरपोर्ट से लेकर दादिया गांव तक के पूरे रूट की जांच की गई है। वहीं, सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी मेहमानों की जानकारी जैसे नाम और मोबाइल नंबर पहले से तैयार रहे। उन्होंने यह भी कहा कि हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए ताकि किसी को भी मदद की जरूरत पड़े तो तुरंत सहायता मिले। पूरे प्रदेश से सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, इसलिए व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता।
राजनीतिक चर्चा और संगठन पर नजर
अमित शाह का यह दौरा सिर्फ सहकारिता कार्यक्रम तक सीमित नहीं है। माना जा रहा है कि वे इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। राजस्थान भाजपा की नई कार्यकारिणी की सूची केंद्र को भेजी जा चुकी है, लेकिन अब तक उसे मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में शाह इस मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं और राजनीतिक दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। राजस्थान की राजनीति में यह दौरा बड़ा संदेश दे सकता है। सहकारिता सम्मेलन के बहाने पार्टी के अंदरूनी मामलों पर चर्चा और फैसलों की भी उम्मीद है। कुल मिलाकर, अमित शाह का जयपुर दौरा सहकारिता को नई दिशा देने के साथ-साथ भाजपा के संगठनात्मक मुद्दों पर भी असर डालने वाला साबित हो सकता है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें :The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1739)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (283)
- शहर और राज्य (336)
- दुनिया (725)
- खेल (349)
- धर्म - कर्म (535)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (165)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (417)
- हरियाणा (54)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (190)
- दिल्ली (216)
- महाराष्ट्र (138)
- बिहार (116)
- टेक्नोलॉजी (168)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (319)
- वीडियो (1031)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (68)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..