Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए राजस्थान की 17 जुलाई 2025 की खबरें

पढ़िए राजस्थान की 17 जुलाई 2025 की खबरें

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में 'सहकार एवं रोजगार उत्सव' में शिरकत की। साथ ही राजस्थान के विभिन्न जिलों के 8000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सहकारिता के माध्यम से रोजगार सृजन का मजबूत कदम बताया।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों से मुलाकात की। साथ ही उनकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसेवा को सर्वोपरि मानते हुए मदन दिलावर ने कहा- "आपकी सेवा - हमारा सौभाग्य"।
  • पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीसी कर अलवर की एक दर्दनाक घटना पर गहरी चिंता जताई । और कहा कि प्रदेश में बढ़ती ऐसी घटनाएं जनता के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं। उन्होंने बताया कि जो वीडियो उन्होंने देखा वह बेहद भयावह था, जिसके चलते प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल उठते हैं।
  • नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जयपुर आवास पर जनसुनवाई आयोजित की। साथ ही आम लोगों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
  • भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देश पर जोधपुर देहात उत्तर के सभी मंडलों में वन एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष ज्योति ज्याणी और रेवत सिंह राजपुरोहित समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए।
  • कोटा के जवाहर सागर बांध से पावर जनरेशन के दौरान बढ़ा डिस्चार्ज अब कोटा बैराज से 18000 क्यूसेक पानी की निकासी के रूप में किया जा रहा है, जिससे चंबल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासन ने निचली बस्तियों के लोगों को सतर्क रहने और नदी किनारे न जाने की अपील की है।
  • बीकानेर में सड़कों से अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम और बीकानेर विकास प्राधिकरण की संयुक्त कार्रवाई शुरू कर आयुक्त मयंक मनीष और BDA सचिव कुलराज मीना की निगरानी में रेलवे स्टेशन से गंगाशहर सड़क तक अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
  • डीग में रिजर्व पुलिस लाइन के अन्वेषण भवन व M.T. गैरेज का उद्घाटन IG राहुल प्रकाश ने किया, जहां उन्होंने पुलिस जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया और साइबर क्राइम में 83% कमी पर सराहना की।
  • रायसिंहनगर के एक गांव में जर्जर स्कूल भवन की छत गिरने से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर शिक्षक को बंधक बनाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वहीं अधिकारियों के हस्तक्षेप और नई बिल्डिंग की प्रक्रिया का आश्वासन मिलने पर शाम को तालाबंदी समाप्त हुई।
  • ACB अजमेर ने कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर को 1500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बताया गया कि- आरोपी ने यह राशि सहयोगिनी के क्लेम फॉर्म ऑनलाइन अपलोड करने के बदले मांगी थी। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।
  • राजस्थान में बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने 18 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर बने दबाव के कारण अगले दो-तीन दिनों में राज्य में और बारिश होने की संभावना है।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?