Dark Mode
  • day 00 month 0000
15 जुलाई 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें

15 जुलाई 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने RIC में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सरकार के भ्रष्टाचार उन्मूलन प्रयासों की जानकारी दी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया।
  • उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजसमंद में राजकीय महाविद्यालय में कक्षा-कक्षों का उद्घाटन किया और मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण समारोह में 22 स्कूटियां वितरित कीं, साथ ही पौधारोपण कर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सांसद महिमा कुमारी सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।
  • भाजपा राजस्थान के वन एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत, पूर्व जिलाध्यक्ष देवशंकर के नेतृत्व में ब्यावर जिला मुख्यालय पर 101 पौधे लगाए गए और "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के माध्यम से प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
  • कोटा के बन्दा-धर्मपूरा मार्ग की पुलिया भारी बारिश के चलते जलमग्न हो गई, जिससे ग्रामीणों व पशुपालकों को भारी परेशानी हो रही है। उपमहापौर ने लोगों से सतर्क रहने और जोखिम न उठाने की अपील की है, साथ ही प्रशासनिक मदद का आश्वासन दिया है।
  • जोधपुर पुलिस ने शहर के बाहर फार्म हाउस में चल रहे हाई-प्रोफाइल जुए के अड्डे पर छापा मारकर 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही नकदी, अफीम, शराब, हुक्का और 23 लग्जरी गाड़ियां बरामद कर अवैध नेटवर्क पर शिकंजा कसा है।
  • खैरथल-तिजारा में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न योजनाओं की प्रगति, वृक्षारोपण, सफाई व्यवस्था मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में सभी विभागों को समयबद्ध कार्यों को सुनिश्चित करने को कहा ।
  • राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के तहत डीग अध्यक्ष पद के चुनाव में गणेश कसाना ने प्रेमराज कामा को हराकर जीत हासिल की। जीत के बाद कसाना ने नर्सिंग स्टाफ के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।
  • कोटा बैराज के 15 गेट खुलने से चंबल नदी में जलस्तर बढ़ा, जिसके चलते निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है। वहीं प्रशासन ने सतर्कता के साथ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा। मौसम विभाग ने रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
  • केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज दिल्ली से बीकानेर पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने बारिश को किसानों के लिए लाभकारी बताया और भजनलाल सरकार की कानून व्यवस्था सुधार की सराहना की, साथ ही नीतीश कुमार की सरकार की वापसी की संभावना जताई।
  • एसीबी ने बीकानेर कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक एडवोकेट को 500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया, जिससे कोर्ट में हड़कंप मच गया है। कार्रवाई जारी है और आरोपी को कुछ माह पहले ही लोक अभियोजक नियुक्त किया गया था।
  • मानसून की तेजी से राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है और मौसम विभाग ने कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। पिछले 24 घंटे में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश हुई।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?