Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 13 जुलाई 2025 की खबरें

राजस्थान की 13 जुलाई 2025 की खबरें

  • उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी और उनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
  • केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने नीमराणा से हरियाणा सीमा तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास बावड़ी के पास नारियल फोड़कर विधिवत रूप से किया और कहा कि- नीमराणा के विकास के लिए बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश कार्यालय और अपने निवास पर कार्यकर्ताओं व आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
  • कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने सुमेरपुर निज निवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता से मुलाकात की साथ ही उनकी समस्याएं सुनी और तुरंत समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्वच्छता को प्राथमिक उद्देश्य बताते हुए ग्रामीण जनता से अपील की। कहा कि वे जागरूक रहें और ग्राम पंचायत स्तर पर साफ-सफाई सुनिश्चित कराने में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने बताया कि- सरकार प्रत्येक पंचायत को स्वच्छता हेतु नियमित धनराशि उपलब्ध करा रही है।
  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर-फलोदी मार्ग पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी जनसेवा की सराहना की और फलोदी प्रवास के दौरान IGNP गेस्ट हाउस में जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
  • राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम से कांग्रेस के योगदान को हटाने के विरोध में NSUI जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कोटा विश्वविद्यालय में पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया गया। NSUI ने इसे इतिहास के साथ छेड़छाड़ बताते हुए छात्रों को पक्षपाती शिक्षा देने का विरोध किया।
  • कोटा में विधायक संदीप शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा और हर घर पेड़ लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि तिरंगा देश की और वृक्ष धरती की शान हैं। उन्होंने सरकारी स्कूलों में तिरंगा वितरित किया और छात्रों को पर्यावरण व राष्ट्रभक्ति के प्रति जागरूक किया।
  • बीकानेर में भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ का पहला प्रांतीय सम्मेलन आयोजित हुआ, जहां चालकों-परिचालकों को सामाजिक सुरक्षा दिलाने के मुद्दों पर चर्चा की गई और नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।
  • राजस्थान में मानसून सक्रिय है और प्रदेश के पूर्वी, दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में अगले 3-4 दिनों तक भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना को लेकर 30 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?