
पढ़िए आज 14 जुलाई की राजस्थान की प्रमुख खबरें
-
Chhavi
- July 14, 2025
- श्रावण मास के पहले सोमवार पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पत्नी संग मुख्यमंत्री निवास स्थित राज राजेश्वरी शिव मंदिर में भगवान शिव के दर्शन-पूजन किए। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और आरोग्य जीवन की कामना की। भगवान नीलकंठ का आशीर्वाद लेकर उन्होंने ट्वीट के जरिए जनता को शुभकामनाएं दीं।
- जयपुर स्थित राजकीय आवास पर मंत्री मदन दिलावर ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने समस्याओं को गंभीरता से सुना और तुरंत समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने इसे आशीर्वाद, सम्मान और समाधान का अवसर बताया।
- आज सिविल लाइंस स्थित राजकीय आवास 384 पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रेमचंद बैरवा ने देवतुल्य नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि "नए भारत के नए राजस्थान" में हमारी सरकार सुशासन और जनकल्याण को समर्पित है।
- बीकानेर में सावन की बारिश के बीच रंग मल्हार कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां कलाकारों ने मिट्टी के तवे पर सुंदर हस्तकला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में गौशाला प्रन्यास के मनोज सोलंकी ने बताया कि यह दिवस अच्छी वर्षा की कामना के साथ विश्वभर में एक ही दिन मनाया जाता है।
- बूंदी में सावन की पहली मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया, खासकर नागदी बाजार में पानी का तेज बहाव मोटरसाइकिलों को बहा ले गया। दो घंटे की लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
- भिवाड़ी-धारूहेड़ा बॉर्डर पर रैम्प हटाने की मांग को लेकर रविवार को भिवाड़ी बाईपास पर सर्वसमाज की महापंचायत आयोजित हुई, जिसमें जलभराव के स्थाई समाधान पर चर्चा हुई। स्थिति को देखते हुए हरियाणा और राजस्थान प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया।
- बारां के भंवरगढ़ बाईपास पर 4 फीट गहरे नाले के तेज बहाव में कोटा डिपो की रोडवेज बस फंस गई, जिससे सवारियों में हड़कंप मच गया। आधे घंटे की मशक्कत और ट्रैक्टरों की मदद से रेस्क्यू कर बस को बाहर निकाला गया। बस खराब होने पर यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य तक पहुंचाया गया
- कोटा में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने स्व. डॉ. लक्ष्मी सक्सेना की बिजली प्रबंधन पर लिखी किताब का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि सरकार सभी को कर्जमुक्त और सस्ती बिजली देने के लिए काम कर रही है। इस मौके पर कई खास मेहमान शामिल हुए और सौर ऊर्जा योजनाओं पर भी चर्चा हुई।
- भिवाड़ी के आशियाना आँगन में रोटरी क्लब एचीवर्स, इनरव्हील क्लब भिवाड़ी और आशियाना वेलफेयर समिति के संयुक्त प्रयास से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें 109 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
- उदयपुर जिले के मावली में स्कूल बस बारिश के पानी में फंस गई, लेकिन बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। झाड़ोल में एक जीप पुलिया पार करते वक्त पानी में फंस गई, जिसे ग्रामीणों ने बचाया। राजसमंद में भी एक कार तेज बहाव में बहती नजर आई, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
- राजस्थान में RPSC डिप्टी जेलर परीक्षा पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। परीक्षा से पहले खुले में पेपर मिलने से पेपर माफिया और सरकार की मिलीभगत पर सवाल उठ रहे हैं। युवा सवाल कर रहे हैं कि उनकी मेहनत कब तक यूं ही बर्बाद होती रहेगी?
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1730)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (282)
- शहर और राज्य (335)
- दुनिया (723)
- खेल (349)
- धर्म - कर्म (534)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (165)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (415)
- हरियाणा (54)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (190)
- दिल्ली (215)
- महाराष्ट्र (138)
- बिहार (115)
- टेक्नोलॉजी (166)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (89)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (319)
- वीडियो (1028)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (68)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
10%
90%