Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान में स्वास्थ्य सुविधाओं को मिली सौगात, जानिए राजस्थान की टॉप 11 खबरें

राजस्थान में स्वास्थ्य सुविधाओं को मिली सौगात, जानिए राजस्थान की टॉप 11 खबरें

राजस्थान की 30 अप्रैल के प्रमुख समाचार

  • उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा में 100 बेड के नवीन सेटेलाइट हॉस्पिटल का शिलान्यास कर चुनावी वादे को निभाया। वहीं इस अत्याधुनिक अस्पताल से क्षेत्रीय नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और जयपुर के बड़े अस्पतालों पर निर्भरता कम होगी।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा स्थित अपने निज आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। यह पहल जनता की समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • बीकानेर स्थापना दिवस पर अभिमन्यु सिंह राजवी के नेतृत्व में ऐतिहासिक परंपरा का आयोजन हुआ, जिसमें जाट और राजपूत समाज के बंधुओं ने एक साथ खीचड़ा खाकर भाईचारे का संदेश दिया। वहीं आयोजन ने सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर के महत्व को उजागर किया।
  • बारां में जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल और विद्युत आपूर्ति व्यवस्थाओं की सतत निगरानी हेतु जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं विद्युत विभाग की परियोजनाओं का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने परियोजनाओं का अवलोकन कर अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
  • रायसिंहनगर में भगवान परशुराम जयंती पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ, जो ब्राह्मण धर्मशाला से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरी। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया और ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित भोज में सैकड़ों समाजबंधुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
  • खैरथल-तिजारा में जिला कलक्टर किशोर कुमार के निर्देशानुसार मनरेगा कार्यों की मॉनिटरिंग हेतु उपखंड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने श्रमिकों से कार्य, मजदूरी, भुगतान व सुविधाओं की जानकारी ली , साथ ही मेट और अभियंताओं से कार्य प्रगति की समीक्षा की।
  • जोधपुर की मंडोर मंडी में नकली नोटों के बड़े मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने करीब 7.50 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किया, इसी के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं DCP आलोक श्रीवास्तव की निगरानी में हुई इस कार्रवाई में नकली नोट छापने का उपकरण, प्रिंटर और कंप्यूटर भी जब्त किए गए। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है ।
  • खैरथल-तिजारा की पुलिस थाना शेखपुर अहीर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। इसी के साथ आरोपी पर पशु क्रूरता अधिनियम और HGS एक्ट के तहत कई गंभीर आरोप भी हैं। वहीं पुलिस टीम ने सूचना संकलित कर उसे गिरफ्तार किया ।
  • भिवाड़ी में अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सभी विप्र बंधु उपस्थित रहे। इस मौके पर खैरथल तिजारा विप्रों फाउंडेशन के अध्यक्ष सहित प्रमुख समाजिक व्यक्तित्व मौजूद रहे। इस आयोजन ने समाज की एकता और श्रद्धा को प्रदर्शित किया।
  • डीग में वैशाख शुक्ल पक्ष की अक्षय तृतीया के अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के सहयोग से भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाया गया। राधा बल्लभ मंदिर में पंचामृत से अभिषेक और वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद शहर में सैकड़ों युवाओं ने बाइक रैली निकाली। वहीं मंदिर में ठाकुर जी को सतुआ का भोग अर्पित कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
  • राजस्थान में 1 मई को सक्रिय हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज मेघ गर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस परिवर्तन से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और राज्य के कई क्षेत्रों में मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार हैं।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?