Dark Mode
  • day 00 month 0000
FPI के बीच बिकवाली का दौर, 27 हजार करोड़ का बेचा स्टॉक

FPI के बीच बिकवाली का दौर, 27 हजार करोड़ का बेचा स्टॉक

भारतीय बाजार से FPI का भरोसा उठता नजर आ रहा है, अक्तूबर के तीन सत्रों में बेचें 27 हजार करोड़ का स्टॉक

 

भारतीय बाजार का विदेशी निवेशकों से उठा भरोसा

भारतीय बाजार का विदेशी निवेशकों यानी FPI से भरोसा अंतरराष्ट्रीय कारकों के चलते उठता नजर आ रहा है। जहां भारतीय शेयर बाजार विक्रय के दबाव से लड़ता दिखाई दे रहा है। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव, कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल और चीन के बाजारों के बेहतर प्रदर्शन के कारण अक्टूबर से पहले 3 कारोबारी सत्रों में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयरों से 27 हजार 142 करोड़ रुपये निकाले है। वहीं बॉन्ड बाजार से भी FPI ने सामान्य लिमिट के माध्यम से 900 करोड़ रूपए निकाले है। हालांकि उन्होंने VRR के माध्यम से 190 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

अन्य बाजारों में कर रहे निवेश
वहीं फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट ने बताया कि- चीन के बाजारों के बेहतर प्रदर्शन के चलते भारत के बाजारों में गिरावट का दौर देखा जा रहा है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि- विदेशी निवेशक अपने पैसे को भारतीय बाजार से निकालकर अन्य एशियाई बाजारों में निवेश कर रहे हैं। जहां उन्हें चीन और हॉन्ग-कॉन्ग जैसे बाजारों से अच्छे निवेश की उम्मीद है।

अक्टूबर के तीन कारोबारी सत्रों में 27142 करोड़ का शेयर
डिपॉजिटरी के अनुसार 1 से 4 अक्टूबर के बीच विदेशी निवेशकों ने 27 हजार 142 करोड़ रुपये के शेयर बेचे है। वहीं 'गांधी जयंती' के अवसर पर बाजार बंद रहे थे। इस साल सितंबर में भारतीय शेयर बाजारों में विदेशी निवेशकों का निवेश 9 महीने के रिकॉर्ड से हाई पहुंच गया था । यह दिसंबर 2023 के बाद सबसे अधिक भारतीय शेयरों में FPI का निवेश माना जा रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?