Dark Mode
  • day 00 month 0000
सीएम भजनलाल का जैसलमेर दौरा, जानें राजस्थान की टॉप 11 खबरें

सीएम भजनलाल का जैसलमेर दौरा, जानें राजस्थान की टॉप 11 खबरें

राजनीति, प्रशासन और समाज से जुड़ी प्रदेश की अपडेट्स

  • पोकरण के भिनाजपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने 975 मेगावॉट सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि- राजस्थान में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में क्रांति आई है        और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विनम्रता से परिश्रमपूर्वक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले 1-2 वर्षों में हर घर को 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी ।
  • जयपुर पर्यटन भवन में आयोजित बैठक में जवाहर कला केंद्र और धरोहर विकास प्राधिकरण हेतु बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, संचालन व कलाकारों के संरक्षण पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने चर्चा की । बैठक में आधारभूत संरचना सुधार, समयबद्ध कार्य पूर्णता एवं सोलर ऊर्जा के उपयोग जैसे विषयों पर भी विचार किया गया । अध्यक्ष ओंकार सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
  • कोटा के एक अस्पताल में फायर सिस्टम से कूलर में पानी भरने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो किसी भी आगजनी की स्थिति में भारी खतरे का कारण बन सकता है। वहीं मरीजों का गर्मी से हाल-बेहाल है, इसी के साथ डॉक्टरों के कूलर चालू और पंखे बंद मिले। ये लापरवाही व्यवस्था मरीजों की सुरक्षा और सुविधा दोनों पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
  • डीग जिले के राजकीय महाविद्यालय में पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होल्कर के 300वें जन्मवर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में मुंबई के कलाकारों द्वारा उनके जीवन पर आधारित नाट्य मंचन किया गया। नाटक में अहिल्याबाई द्वारा नारी सशक्तिकरण, सती प्रथा उन्मूलन और सामाजिक सुधारों को उजागर किया गया। निर्देशक एनके पंत ने उन्हें नारी शक्ति की प्रतीक और समाज सुधार की प्रेरणा बताया।
  • नोखा देशनोक ओवरब्रिज हादसे में सेन समाज के 6 लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर समाज के लोग कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला फूंका और पूर्ववर्ती सरकार की तरह 50 लाख मुआवजा देने की मांग दोहराई।
  • तिजारा विधायक महंत बाबा बालकनाथ के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र खटाना के नेतृत्व में राजकीय जिला अस्पताल भिवाड़ी में मरीजों को फल वितरित किए गए। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने विधायक की दीर्घायु की कामना की और अस्पताल स्टाफ सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
  • 16 अप्रैल को पुलिस लाइन भिवाड़ी में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिला पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने पुलिस कर्मियों और नागरिकों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और पुलिस क्विज प्रतियोगिता में विजेताओं को नगद पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र दिए। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों और जवानों ने रक्तदान किया और वृक्षारोपण भी किया।
  • जयपुर में अग्नि निरोधक समिति की बैठक नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पारस जैन ने की। बैठक में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान आमजन को आग से बचाव की जानकारी देने और फायर NOC पर चर्चा की गई। इसके साथ ही अग्निशमन वाहनों की खरीद, फायरमैनों की समस्याओं और सहायक अग्निशमन अधिकारियों से जुड़ी समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया।
  • राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर 16 अप्रैल को रिजर्व पुलिस लाइन बारां में सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी ने परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में 38 पुलिस कर्मियों को सेवा चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, साथ ही रक्तदान शिविर और पौधारोपण भी किया गया।
  • नगर निगम जयपुर ग्रेटर की सतर्कता शाखा ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नारायण सिंह सर्किल से लेकर मोती डुंगरी गणेश मंदिर तक कई स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया। टीम ने 6 केन्टर सामान जब्त किया और 9,500 रुपये का कैरिंग चार्ज वसूला। उपायुक्त अजय कुमार शर्मा ने चेतावनी दी कि भविष्य में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
  • नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने उदयपुर में जोरदार प्रदर्शन किया। सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर की जा रही कार्रवाई को कांग्रेस नेताओं ने राजनीतिक प्रतिशोध बताया। आयकर विभाग कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?