Dark Mode
  • day 00 month 0000
Champions Trophy 2025 : हाइब्रिड मोड पर खेली जाएगी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025, इस शर्त पर राजी हुआ पाकिस्तान

Champions Trophy 2025 : हाइब्रिड मोड पर खेली जाएगी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025, इस शर्त पर राजी हुआ पाकिस्तान

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन पर मंडरा रहे संशय के बादल अब छंट गए हैं। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान चैंपियन्स ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) आयोजन के हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) के लिए तैयार हो गया है। दरअसल टीम इंडिया ने चैंपियन्स ट्रॉफी के मैच खेलने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) जाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था। टीम इंडिया की ओर से बीसीसीआई (BCCI) का कहना था कि हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) किसी भी हालत में चैंपियन्स ट्रॉफी (Champions Trophy on Hybrid Model) खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में इसके आयोजन को लेकर टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहले बीसीसीआई और आईसीसी (ICC) द्वारा सुझाए गए हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर चुका था और यह चाहता था कि टूर्नामेंट पूरी तरह पाकिस्तान में ही हो।

 

पीसीबी ने दी हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी

वहीं अब बताया जा रहा है कि पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए राजी हो गया है। कहा जा रहा है कि चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन न केवल हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा, बल्कि भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेला जाने वाला मुकाबला भी दुबई में खेले जाने की संभावना है।

 

ये भी पढ़ें- IPL में कहां से आता है इतना पैसा, जाने आईपीएल के बिजनेस मॉडल

 

पाकिस्तान ने आईसीसी के सामने रखी बड़ी शर्त

अब चर्चा इस बात की भी हो रही है कि आखिर पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के सुझाए हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार कैसे हो गया। इसे लेकर कहा जा रहा है कि पाकिस्तान चैंपियन्स ट्रॉफी का हाइब्रिड मॉडल पर आयोजन करवाने को लेकर तैयार तो हो गया है, लेकिन इसके साथ ही उसने आईसीसी के सामने एक शर्त भी रखी थी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने अपनी इस शर्त में ये स्पष्ट कर दिया था कि अगर भारतीय टीम मैच खेलने पाकिस्तान नहीं आती है, तो पाकिस्तानी टीम भी किसी मैच को खेलने भारत नहीं आएगी। यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने अगले 7 सालों तक यानी 2031 तक होने वाले हर टूर्नामेंट में यह हाइब्रिड मॉडल अपनाए जाने की शर्त रखी। इस शर्त का मतलब है कि भविष्य में भी भारत-पाकिस्तान मुकाबले पाकिस्तान या भारत में नहीं खेले जाकर दुबई या अन्य स्थानों पर ही खेले जा सकेंगे।

 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की फिर हुई किरकरी,सीरीज बीच में छोड़ श्रीलंकाई टीम लौटेगी स्वदेश

हर साल बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कराने की योजना बना रहा आईसीसी

गौरतलब है कि आईसीसी ने साल 2031 तक हर साल एक बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की योजना बनाई है। इसके तहत साल 2026 में भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप होगा। साल 2029 में भारत में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। फिर 2031 में भारत और बांग्लादेश मिलकर वनडे वर्ल्ड कप की मेज़बानी करेंगे। ऐसे में अगर आईसीसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की शर्त मानता है, तो इन आयोजनों पर भी असर पड़ेगा। ऐसे में आईसीसी कैसे इस स्थिति से निपटता है, इस पर भी सभी क्रिकेट फैन्स की नजरें टिकी हुई होंगी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?