Dark Mode
  • day 00 month 0000
न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत, फाइनल में भारत से मुकाबला

न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत, फाइनल में भारत से मुकाबला

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली। यह रोमांचक मैच 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया, जहां न्यूजीलैंड ने बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन किया। अब 9 मार्च को फाइनल में उसका सामना भारत से होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। हाल ही में 2 मार्च को भारत बनाम न्यूजीलैंड में भारत ने जीत हासिल कर ली थी। अब देखना ये होगा की क्या भारत फाइनल में भी न्यूजीलैंड को हरा पाएगी या फिर न्यूजीलैंड भारत से अपनी हार का बदला लेगी।

 

 

 

ये भी पढ़े:- भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचा

 

 

रचिन और विलियमसन का कमाल, न्यूजीलैंड का विशाल स्कोर

 

 

न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत, फाइनल में भारत से मुकाबला

 

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शुरुआत से ही दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। युवा स्टार रचिन रविंद्र (108 रन, 92 गेंद, 13 चौके, 1 छक्का) और केन विलियमसन (102 रन, 110 गेंद, 10 चौके, 2 छक्के) ने शानदार शतक जड़ा। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मिडिल आर्डर में डेरिल मिचेल ने 49 रन की दमदार पारी खेली और टीम को और मजबूती दिलाई। फिर अंत में ग्लेन फिलिप्स (49 रन, 27 गेंद) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 362/6 तक पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी ख़ास नहीं रही, जहां कगिसो रबाडा और मार्को जनसेन महंगे साबित हुए।

 

मिलर का शतक बेकार, दक्षिण अफ्रीका का सपना टूटा

 

 

न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत, फाइनल में भारत से मुकाबला

 

362 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही। जहाँ रस्सी वैन डेर डुसेन ने 69 और बावुमा ने 56 रन की बेहतरीन पारी खेली। डेविड मिलर (नाबाद 100 रन, 88 गेंद, 10 चौके, 4 छक्के) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन कम गेंदों के कारण वे ये पारी नहीं संभल पाए और विकेट गिरने से टीम लक्ष्य के करीब नहीं पहुंच सकी। म. हेनरी (2/48) और मिचेल सैंटनर (3/43) ने शानदार गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवरों में 312/9 पर रोक दिया। न्यूजीलैंड की अनुशासित गेंदबाजी ने एक बार फिर टीम को बड़े मैच में जीत दिलाई।

 

अब फाइनल में भारत से होगी भिड़ंत

 

 

न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत, फाइनल में भारत से मुकाबला

 

न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ 9 मार्च को दुबई में फाइनल मुकाबला तय हो गया है, जहां उसका सामना भारत से होगा। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार खेली हैं और फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। न्यूजीलैंड को उम्मीद होगी कि वह भारत से 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की हार का बदला ले सके, जबकि भारत अपने जबरदस्त फॉर्म को बरकरार रखते हुए ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य रखेगा। भारत की रणनीति ये होगी की वो टी20 वर्ल्डकप जीतने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए जी जान लगा देगा। अब क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस महामुकाबले पर टिकी हैं, जहां दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं।

 

 

 

For more sports articles visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?