
पलभर में ये गलतियाँ बिगड़ सकती हैं आपका व्यक्तित्व
-
Geetika
- March 10, 2025
हम एक सभ्य समाज में रहते हैं जहाँ आपको अपने व्यक्तित्व का वर्चस्व बनाये रखने के लिए अपने आप को मेंटेन कर के रखना जरूरी होता है और इसके लिए हम ना जाने कितनी ग्रूमिंग क्लासेस, पर्सनॅलिटी डेवलपमेंट से जुड़े वेबिनार भी ज्वाइन करते हैं। क्या कुछ नहीं करते हम अपनी पर्सनॅलिटी को डेवलप करने के लिए ? पर क्या आप जानते है अगर आपका किसी व्यक्ति के साथ व्यवहार ठीक नहीं है तो आपका किसी भी तरह की ग्रूमिंग क्लासेज ज्वाइन करना बेकार है पर क्यों ? क्यूंकि बहुत बार हम ऐसी छोटी छोटी गलतियां कर बैठते है जिससे समाज में हमारी छवि धूमिल हो सकती है पर कौनसी हैं वो गलतियाँ? आज हम आपको बताएँगे की वो कौनसी गलतियां हैं जो आपकी नजर में शायद छोटी हो पर समाज में आपके व्यक्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लगा सकती है। उदहारण के तौर पर अगर आप आपके काम की जगह पर कार्यस्थल पर कोई ऐसा मनुष्य है जो शर्रीरिक रूप से अक्षम हैं तो आप कोशिश कीजिए की आप आप उनकी हर सम्भव मदद कर सके न उनका उपहास बनाएं आप उनकी हर सम्भव मदद करें जिससे वो किसी अकेलेपन की भावना से ग्रसित ना हो इसके अलावा बहुत बार हम अपनी तुलना दुसरो से करने करने लगते है किसी की तरक्की से जलना , किसी के काम की तारीफ़ न करना इसके विपरीत जलन की भावना रखने से भी आप अपने व्यक्तित्व को खराब करते हैं.
ये भी पढ़े - Health : बदलते मौसम में बीज का सेवन है फायदेमंद
गलती से भी से भी किसी के धर्म ,जाति का मजाक नहीं बनाएं समाज में सभी धर्म एक सामान है इस बात का ख़ास ख्याल रखें की सभी धर्म को एक सामान माने कोई भी व्यक्ति एक जैसा नहीं होता समाज में कोई शरीरिक रूप से अक्षम है, तो कोई आर्थिक रूप से ऐसे में ध्यान रखेँ की किसी भी अक्ष्म व्यक्ति की आप हर सम्भव मदद करें उनका उपहास न बनाये ,जरूरी नहीं की आपके जैसे महंगे कपड़े सभी खरीद सकते है इस बात का ख़ास ख़्याल रखे किसी के कपड़ों काऔर किसी की आर्थिक स्तिथि का मजाक नहीं बनाये फिर वो आपके मित्र हो या आपके सगे संबंधी, अगर आप किसी की मदद भी करते हैं तो मदद की आड़ में उनका उपहास न बनाये. ऐसा करने से आप जाने अनजाने उस व्यक्ति की भावना को ठेस पंहुचाते हैं. बुजर्गों का सम्मान करें कभी भी उनकी शारीरिक अक्ष्मता का मजाक न बनाएं . अगर सम्भव हो तो उनकी मदद करें. अगर इन बातों का ख़ास ख़्याल रखते हैं तो इससे आप समाज में अपने व्यक्तित्व को धूमिल होने से बचा सकते हैं, पर वही अगर आप इसके विपरीत किसी का उपहास बनाते है, किसी की मदद नहीं करते, खुद को बेहतर समझते हैं, तो ये आपके व्यक्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लगा सकता है.
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (743)
- अपराध (70)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (290)
- दुनिया (298)
- खेल (225)
- धर्म - कर्म (363)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (427)
- हेल्थ (130)
- महिला जगत (41)
- राजस्थान (235)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (29)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (59)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (40)
- राशिफल (193)
- वीडियो (597)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..