Dark Mode
  • day 00 month 0000
Iran Travel Warning: अमेरिकी नागरिकों को ईरान यात्रा से दूर रहने की सख्त सलाह

Iran Travel Warning: अमेरिकी नागरिकों को ईरान यात्रा से दूर रहने की सख्त सलाह

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव एक बार फिर गहराता नजर आ रहा है। ईरान की जेलों में अमेरिकी नागरिकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और मनमानी हिरासत के मामलों को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को ईरान यात्रा न करने की सख्त सलाह दी है। इस संबंध में अमेरिकी विदेश विभाग ने एक नई ईरान की यात्रा के लिए चेतावनी (Iran travel warning) जारी की है।

बिना अपराध के हो रही गिरफ्तारी

अमेरिकी विदेश विभाग के वाणिज्य दूतावास कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि ईरान में अमेरिकी नागरिकों को बिना किसी पूर्व सूचना और बिना अपराध साबित हुए गिरफ्तार किया जा रहा है। खासकर वे लोग जो अमेरिकी-ईरानी दोहरी नागरिकता रखते हैं, उन्हें झूठे आरोपों में फंसाकर सालों तक कैद रखा गया है। कुछ मामलों में मानसिक उत्पीड़न और यहां तक कि मृत्युदंड तक दिया गया है।

 

सिर्फ पासपोर्ट बन सकता है गिरफ्तारी का कारण

पोस्ट में यह भी कहा गया कि केवल अमेरिकी पासपोर्ट होना या अमेरिका से कोई संबंध होना ही ईरानी अधिकारियों के लिए गिरफ्तारी का आधार बन सकता है। अमेरिका ने दोहराया कि अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए ईरान की यात्रा किसी भी स्थिति में न की जाए। यह चेतावनी विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो ईरानी मूल के हैं या दोहरी नागरिकता रखते हैं।

 

ईरानी शासन नहीं देता दोहरी नागरिकता को मान्यता

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि ईरानी शासन दोहरी नागरिकता को मान्यता नहीं देता और हिरासत में लिए गए अमेरिकी नागरिकों को नियमित रूप से कांसुलर सहायता देने से इनकार करता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही वर्तमान में कोई बमबारी नहीं हो रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ईरान की यात्रा अब सुरक्षित है।

 

नई वेबसाइट के जरिए चेतावनी

ट्रंप प्रशासन की चेतावनी (Trump administration advisory) के तहत अमेरिका अब एक नई वेबसाइट लॉन्च कर रहा है जिसका उद्देश्य है अमेरिकी नागरिकों को ईरान यात्रा के खतरों से आगाह करना। टैमी ब्रूस ने बताया कि यह वेबसाइट कई भाषाओं में उपलब्ध होगी और यहां अमेरिका की ट्रैवल एडवाइजरी को भी देखा जा सकेगा।

 

नागरिकों से बार-बार अपील

विदेश विभाग ने दोहराया है कि "हम बार-बार अपील करते हैं कि अमेरिकी नागरिक, विशेष रूप से ईरानी मूल के या दोहरी नागरिकता रखने वाले, किसी भी स्थिति में ईरान की यात्रा न करें। यह यात्रा उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है।"

 

इस तरह की सख्त चेतावनी के जरिए अमेरिका अपने नागरिकों को संभावित खतरों से बचाने की कोशिश कर रहा है और इस (Iran travel warning) को और भी प्रभावशाली बना रहा है। ट्रंप प्रशासन की चेतावनी (Trump administration advisory) को अब और कठोर रूप में लागू किया जा रहा है ताकि कोई भी अमेरिकी गलती से भी ऐसे जोखिम में न पड़े।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?