Dark Mode
  • day 00 month 0000
India-US Trade Deal: भारत पर टैरिफ 20% से ज्यादा नहीं, ट्रंप का बड़ा संकेत!

India-US Trade Deal: भारत पर टैरिफ 20% से ज्यादा नहीं, ट्रंप का बड़ा संकेत!

अमेरिका और भारत के बीच चल रही India-US Trade Deal को लेकर अब एक नई उम्मीद जगी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ संकेत दिए हैं कि अगर भारत और अमेरिका के बीच डील हो जाती है, तो भारत पर टैरिफ 20 फीसदी से ज्यादा नहीं लगेगा। ट्रंप ने ये बयान ऐसे समय दिया है जब उन्होंने कनाडा पर 35% और ब्राजील समेत कई अन्य देशों पर भारी टैरिफ का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जो देश अमेरिका के व्यापारिक साझेदार हैं, उन पर टैरिफ कम रखा जाएगा। यानी भारत को चीन (जहां टैरिफ 51%) और बांग्लादेश (जहां टैरिफ 35%) की तरह भारी टैक्स नहीं झेलना पड़ेगा। इससे भारत के लिए अमेरिका के बाजार में अपना सामान बेचना आसान हो जाएगा।

 

अभी तक भारत और अमेरिका के बीच यह Trade Deal पूरी तरह फाइनल नहीं हुई है, लेकिन बातचीत जारी है। भारत चाहता है कि टैरिफ सिर्फ 10% या उससे कम हो, जिससे भारत के छोटे कारोबारियों और MSMEs को अमेरिका में ज्यादा मौका मिले। दूसरी तरफ अमेरिका चाहता है कि भारत अपने एग्रीकल्चर, ऑटो और डेयरी सेक्टर पर टैरिफ कम करे, लेकिन भारत का कहना है कि वह अपने संवेदनशील सेक्टर्स पर कोई समझौता नहीं करेगा। दोनों देश लगातार वार्ता कर रहे हैं, और माना जा रहा है कि जल्द ही कोई फैसला हो सकता है।

 

ट्रंप ने कनाडा पर टैरिफ की वजह फेंटानिल संकट और अनुचित व्यापार को बताया है। उन्होंने ये भी कहा है कि अगर कोई कनाडाई कंपनी किसी तीसरे देश के जरिए सामान भेजेगी, तो उस पर भी टैरिफ लागू होगा। लेकिन भारत जैसे साझेदार देशों के लिए राहत की बात है कि उन पर टैरिफ 10 से 20% के बीच ही सीमित रहेगा।

 

भारत अमेरिका व्यापार संबंध के लिए ये डील बेहद अहम है, क्योंकि 2023-24 में भारत ने अमेरिका को करीब 6.75 लाख करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट किया, जबकि इम्पोर्ट घटकर 3.67 लाख करोड़ रुपये रह गया। इससे साफ है कि भारत का व्यापार घाटा घट रहा है। साथ ही चीन पर ज्यादा टैक्स लगने से अब अमेरिकी कंपनियां भारत से सामान खरीदने पर ज्यादा जोर देंगी, जिससे भारत की इंडस्ट्री को बड़ा फायदा होगा।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?