
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे पर भड़के भगवंत मान
-
Chhavi
- July 11, 2025
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। इस बार उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं और उनकी विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं। भगवंत मान ने कहा कि क्या भारत की विदेश नीति सिर्फ प्रचार करने के लिए है? उन्होंने तंज कसा कि मोदी जी ऐसे-ऐसे देशों में जा रहे हैं, जिनके नाम भी लोग नहीं जानते। सबसे बड़ा हमला उन्होंने 2015 के नरेंद्र मोदी पाकिस्तान दौरा विवाद को लेकर किया।
मान ने कहा कि आम आदमी को तो पाकिस्तान दौरा करना मना है, लेकिन प्रधानमंत्री बिना बुलाए पाकिस्तान चले जाते हैं और वहां बिरयानी खाकर लौट आते हैं। उन्होंने कहा कि यह विदेश नीति नहीं, सिर्फ फोटो खिंचवाने की नीति है। मान का यह बयान तब आया जब देश में विदेश नीति को लेकर बहस तेज हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस पाकिस्तान यात्रा की बहुत चर्चा हुई थी जब वे नवाज शरीफ से मिलने अचानक लाहौर पहुंच गए थे। भगवंत मान ने उसी घटना को लेकर कहा कि मोदी जी जब दो देशों के बीच तनाव खत्म कर सकते हैं, तो फिर पंजाब और हरियाणा के बीच का पानी विवाद क्यों नहीं सुलझा पाते? यह सवाल उन्होंने केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं को लेकर उठाया।
उधर, विदेश मंत्रालय ने भगवंत मान के बयान को गैरजिम्मेदार और खेदजनक बताया है। मंत्रालय का कहना है कि इस तरह के बयानों से देश की छवि को नुकसान होता है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत संदेश जाता है।
सिर्फ विदेश नीति ही नहीं, भगवंत मान ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म को लेकर उठे विवाद पर भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म में कोई पाकिस्तानी कलाकार है तो उसे गद्दारी से जोड़ना गलत है। मान ने कहा, “कभी दिलजीत को गद्दार कहा जाता है, कभी सरदार। कला को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए।”
नरेंद्र मोदी पाकिस्तान दौरा विवाद के बीच भगवंत मान का यह हमला अब सियासी गर्मी और बढ़ा सकता है। यह साफ है कि यह मुद्दा सिर्फ विदेश नीति का नहीं, देश की राजनीति का बड़ा विषय बन गया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1707)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (282)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (718)
- खेल (346)
- धर्म - कर्म (530)
- व्यवसाय (164)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (412)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (188)
- दिल्ली (214)
- महाराष्ट्र (134)
- बिहार (112)
- टेक्नोलॉजी (165)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (88)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (316)
- वीडियो (1028)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..