Dark Mode
  • day 00 month 0000
पंजाब सरकार की बड़ी सौगात, ₹10 लाख तक फ्री इलाज अब हर परिवार को मिलेगा

पंजाब सरकार की बड़ी सौगात, ₹10 लाख तक फ्री इलाज अब हर परिवार को मिलेगा

पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आज देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को "मुख्यमंत्री सेहत योजना" का उद्घाटन किया, जिसके तहत राज्य के 65 लाख परिवारों को सालाना ₹10 लाख तक का कैशलेस इलाज मुफ्त मिलेगा। ये योजना 2 अक्टूबर से पूरे राज्य में लागू होगी और हर गांव, कस्बे में कैंप लगाकर हेल्थ कार्ड बांटे जाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने इस योजना को “गरीबों की जिंदगी बदलने वाला” और “क्रांतिकारी कदम” बताया। उन्होंने कहा कि “भारत जैसे देश में अगर किसी के घर में बीमारी आ जाए तो पूरा परिवार कर्ज में डूब जाता है। अब पंजाब में ऐसा नहीं होगा।” उन्होंने कहा कि आज जो फैसला लिया गया है, उसे 50 साल पहले लागू हो जाना चाहिए था।

 

योजना की सबसे बड़ी खासियत ये है कि अब सरकारी ही नहीं, निजी अस्पतालों में भी इलाज पूरी तरह कैशलेस और मुफ्त होगा। कोई भी व्यक्ति सिर्फ वोटर ID और आधार कार्ड के सहारे रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और हर सदस्य को अलग-अलग हेल्थ कार्ड मिलेगा। अगर किसी के पास कार्ड नहीं है तो अस्पताल में ही तुरंत बनाया जाएगा और इलाज वहीं से शुरू हो जाएगा। अब तक पंजाब में 881 मोहल्ला क्लिनिक खोले जा चुके हैं, और अगले कुछ महीनों में 200 और क्लिनिक शुरू किए जाएंगे, जिससे कुल संख्या 1000 हो जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी कर्मचारी, आंगनवाड़ी वर्कर्स और आशा वर्कर्स भी इस योजना के दायरे में आएंगे। सीएम भगवंत मान ने इसे पंजाब के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई सुबह करार दिया और कहा कि इस योजना से लाखों लोगों की जान बचेगी और कोई भी नागरिक अब पैसों की कमी के कारण इलाज से वंचित नहीं रहेगा। पंजाब में अब इलाज सबके लिए समान और सुलभ होगा – सिर्फ हेल्थ कार्ड दिखाइए और अस्पताल में फ्री इलाज पाइए।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?