Dark Mode
  • day 00 month 0000
अलास्का में ट्रंप-पुतिन की मुलाकात, क्या यूक्रेन-रूस युद्ध पर बनी सहमति ?

अलास्का में ट्रंप-पुतिन की मुलाकात, क्या यूक्रेन-रूस युद्ध पर बनी सहमति ?

अलास्का (Alaska) में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच अहम बैठक हुई । बता दें कि ट्रंप-पुतिन की बैठक (Trump-Putin meeting) करीब ढाई घंटे से अधिक समय तक चली जिसने यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia war) के भविष्य को लेकर नई चर्चाओं को जन्म दिया है। यह मुलाकात 2019 के बाद दोनों नेताओं की पहली आमने-सामने की बैठक थी। दोनों के साथ उच्च स्तरीय टीमें मौजूद थीं, और बैठक स्थल पर “Pursuing Peace” यानी “शांति की खोज” के पोस्टर स्पष्ट संकेत दे रहे थे कि इस मुलाकात का केंद्रबिंदु यूक्रेन में जारी युद्ध ही था।

ट्रंप और पुतिन की मुलाकात


ट्रंप और पुतिन बैठक (Trump-Putin meeting) से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट कहा था कि- उनका उद्देश्य यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia war) को जल्द से जल्द समाप्त करना है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह चाहते हैं कि पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से प्रत्यक्ष रूप से मिलें। हालांकि, बैठक के अंत में यह साफ हो गया कि अभी युद्धविराम पर कोई ठोस सहमति नहीं बन पाई है।
पुतिन ने इस बैठक को "रचनात्मक और पारस्परिक सम्मान से भरपूर" बताया, वहीं ट्रंप (Donald Trump) ने इसे "अच्छी प्रगति" के रूप में देखा लेकिन यह भी माना कि अब भी कई "बड़े मुद्दे बाकी" हैं। यह बयान संकेत देता है कि यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia war) को समाप्त करने की दिशा में अभी लंबा रास्ता तय करना बाकी है।

 

जताई अगली बैठक की संभावना

ट्रंप और पुतिन बैठक (Trump-Putin meeting) के दौरान पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को मॉस्को (Moscow) में अगली बैठक के लिए आमंत्रित किया। वहीं ट्रंप ने जवाब में कहा कि- “आगे देखा जाएगा,” जो यह दर्शाता है कि दोनों पक्षों में संवाद जारी रखने की मंशा है। अगर ऐसा होता है तो यह बैठक यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia war) को समाप्त करने की दिशा में एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है।

यूक्रेन की क्या प्रतिक्रिया

ट्रंप और पुतिन बैठक (Trump-Putin meeting) को लेकर यूक्रेन में भी उम्मीद और बेचैनी दोनों देखी गई। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक वीडियो संदेश में अमेरिका से "अडिग समर्थन" की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि- अमेरिका की भूमिका इस संघर्ष में निर्णायक हो सकती है और उन्होंने यह उम्मीद जताई कि डोनाल्ड ट्रंप रूस पर दबाव बनाएंगे।

सुरक्षा गारंटी और वैश्विक स्तर पर प्रभाव

बता दें कि ट्रंप और पुतिन बैठक (Trump-Putin meeting) के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका, यूरोप और अन्य साझेदार देशों के साथ मिलकर यूक्रेन (Ukraine) को सुरक्षा की गारंटी देने पर विचार कर सकता है। हालांकि यह प्रस्ताव अभी शुरुआती चरण में है, लेकिन इससे भविष्य में एक बड़े सुरक्षा ढांचे की नींव रखी जा सकती है, जो यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia war) के बाद यूरोपीय सुरक्षा की दिशा तय करेगा। इस बैठक में सिर्फ यूक्रेन ही नहीं, बल्कि वैश्विक सुरक्षा, ऊर्जा स्थिरता, और अमेरिका-रूस द्विपक्षीय संबंधों को लेकर भी बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने इस बात को स्वीकार किया कि बीते कुछ वर्षों में अमेरिका-रूस (America-Russia) संवाद बेहद कमजोर हो चुका था, और यह बैठक संबंध सुधार की दिशा में पहला कदम हो सकती है।

जानकारों का क्या है कहना ?

जानकारों का मानना है कि अलास्का (Alaska) में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात (Trump-Putin Meeting) ने भले ही यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia war) के तत्काल अंत का कोई समाधान नहीं निकाला हो, लेकिन यह संवाद की शुरुआत जरूर मानी जा सकती है। शांति वार्ता की इस प्रक्रिया को अगर आगे बढ़ाया जाए, तो यह न केवल यूक्रेन (Ukraine) के लिए बल्कि पूरे यूरोप और विश्व शांति के लिए निर्णायक हो सकता है। अब निगाहें मॉस्को में संभावित अगली मुलाकात पर हैं, जहां शायद युद्धविराम को लेकर कोई ठोस सहमति बन सके।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?