Dark Mode
  • day 00 month 0000
पाकिस्तान की फिर हुई किरकरी,सीरीज बीच में छोड़ श्रीलंकाई टीम लौटेगी स्वदेश

पाकिस्तान की फिर हुई किरकरी,सीरीज बीच में छोड़ श्रीलंकाई टीम लौटेगी स्वदेश

चैंपियन ट्रॉफी को लेकर पहले ही पाकिस्तान में हाहाकार मचा है 29 नवम्बर को ICC चैंपियन ट्रॉफी को लेकर फाइनल मीटिंग करने वाला है इसी बीच पाकिस्तान से एक ओर बड़ी खबर आ गयी है इस न्यूज़ से पुरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की फिर किरकिरी हुई है। दरअसल, श्रीलंका की ‘ए’ टीम ने पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ जारी सीरीज के बीच स्वदेश लौटने का फैसला किया है। ये खबर इस लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत ने चैंपियन ट्रॉफी में पहले ही सुरक्षा का हवाला देकर पाकिस्तान ना जाने का फैसला किया है उसी बीच अब श्रीलंका की टीम भी सुरक्षा कारणों के कारण बीच टूर्नामेंट ही पाकिस्तान छोड़ चुकी है

 

स्थगित मैच बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी में खेले जाने थे। पाकिस्तान शाहीन ने सोमवार को इस्लामाबाद में पहले मैच में मेहमान टीम को 108 रनों से हराया। पीसीबी ने कहा कि दोनों बोर्ड मिलकर सीरीज पूरी करने की नई तारीखें तय करेंगे।

 

शांति बनाए रखने के लिए सेना बुलानी पड़ी

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने रविवार से मुख्य इस्लामाबाद की ओर विरोध मार्च शुरू किया। प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प और हिंसा की घटनाएं हुई हैं। संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने घोषणा की थी कि स्थिति को शांत करने के लिए सेना बुलाई गई है। नकवी पीसीबी के अध्यक्ष भी हैं।

 

श्रीलंकाई बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत के बाद पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए के बीच होने वाले 50 ओवर वाले दो मुकाबले को स्थगित कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है। हालाकि पीसीबी ने यह भी बताया कि दोनों बोर्ड मिलकर सीरीज पूरी करने के लिए जल्द ही नई तारीखें तय करेंगे। स्थगित हुए मैच बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी में खेले जाने थे। इस्लामाबाद में सोमवार को खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान शाहीन ने मेहमान टीम को 108 रनों से हरा दिया था।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?