Dark Mode
  • day 00 month 0000
Drishyam-Style Murder: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, टाइलों के नीचे दफनाई लाश

Drishyam-Style Murder: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, टाइलों के नीचे दफनाई लाश

घर की टाइलों के नीचे दफन था खौफनाक राज़…

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक ऐसा पति की हत्या (Husband murder case) सामने आया है, जिसने बॉलीवुड की फिल्म दृश्यम की याद दिला दी। जहां फिल्म में लाश को पुलिस थाने के नीचे छिपाया गया था, वहीं इस सच्ची घटना में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मार डाला और उसकी लाश घर की टाइलों के नीचे दफना दी।

 

15 दिन से लापता था पति, भाई को हुआ शक

मृतक की पहचान 35 वर्षीय विजय चव्हाण के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी कोमल चव्हाण और बेटे चेतन के साथ नालासोपारा पूर्व के गडगापाड़ा इलाके में रहता था। विजय 15 दिनों से लापता था और परिवार उसकी तलाश में जुटा हुआ था। सोमवार सुबह उसका भाई जब घर पहुंचा तो उसने देखा कि कुछ टाइलें बाकी टाइलों से मेल नहीं खा रही थीं। शक होने पर जब उसने टाइलें हटाईं, तो नीचे से एक बनियान और तेज दुर्गंध महसूस हुई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और फिर हुआ पति की हत्या (Husband murder case) का चौंकाने वाला खुलासा।

 

पत्नी और प्रेमी की खतरनाक साजिश

पुलिस जांच में सामने आया कि विजय की हत्या उसकी पत्नी कोमल और उसके पड़ोसी मोनू ने मिलकर की है। दोनों कथित तौर पर एक-दूसरे के साथ संबंध में थे और विजय उनके रास्ते की रुकावट बन चुका था। यही नहीं, पत्नी ने प्रेमी संग की पति की हत्या करने की घटना (Wife kills husband with lover) की पुष्टि तब और मजबूत हुई जब पुलिस को कोमल के मोबाइल में कुछ संदिग्ध मैसेज मिले।

 

फरार हैं आरोपी, पुलिस ने शुरू की तलाश

घटना के बाद से कोमल और मोनू दोनों फरार हैं। पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस का मानना है कि बहुत जल्द दोनों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पूरे इलाके में इस हत्या ने सनसनी फैला दी है।

 

8 साल का मासूम और एक खौफनाक अंत

इस हत्या (Wife kills husband with lover) के पीछे एक मासूम 8 साल का बेटा भी है, जो अब अनाथ हो गया है। इस जघन्य अपराध ने एक परिवार को तोड़ दिया और एक शांत मोहल्ले को सन्न कर दिया।

 

यह घटना न सिर्फ भयावह है बल्कि यह दर्शाती है कि कैसे प्रेम और विश्वास के पीछे छिपी साजिश, एक इंसान की ज़िंदगी को दफना सकती है, बिल्कुल वैसे ही जैसे टाइलों के नीचे विजय की लाश को।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?