टाइगर श्रॉफ की बागी 4 की रिलीज डेट हुई अनाउंस, फिर एक्शन लेकर आ रहे हैं टाइगर श्रॉफ
- Anjali
- November 18, 2024
Baagi 4 Poster Out : साजिद नाडियाडवाला की मचअवेटेड एक्शन फ्रैंचाइजी बागी 4 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं और ये फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है। फ्रैंचाइज की चौथी फिल्म बागी 4 की रिलीज डेट और शूटिंग शुरू होने की अनाउंसमेंट एक दमदार नए पोस्टर के साथ की गई। पोस्टर में टाइगर का क्रूर अंदाज देखने को मिल रहा है। फैंस पोस्टर देखकर काफी उत्साहित हो गए है और इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बजरंगी और वेदा जैसी फिल्मों के लिए मशहूर ए.हर्षा के डायरेक्शन में बन रही बागी 4 में बेहतरीन मैन-टू-मैन एक्शन देखने को मिलेगा।
बागी 4 के पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का लुक कैसा है?
बागी 4 के पोस्टर में टाइगर को एक इंटेंस और पहले कभी ना दिखे अंदाज में दिखाया गया। एक्टर खून से सने वॉशरूम में बैठे दिख रहे हैं। उनके हाथ में तलवार है और उनके शर्ट पर खूब लगा है। उनके दूसरे हाथ में बीयर की बोतल है और आस-पास लाशें पड़ी हुई है। छोटे बाल में टाइगर काफी जच रहे हैं और उनके चेहरे पर एक गंभीर भाव दिख रहा है। साथ ही वह सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी।
इस चौथी किस्त के साथ टाइगर श्रॉफ चार फिल्मों की फ्रैंचाइजी को लीड करने वाले सबसे कम उम्र के सितारों में से एक बन गए हैं। बागी 4 से एक्शन जॉनर को और भी बोल्ड और एक्साइटिंग लेवल पर ले जाने की उम्मीद है। एक फ्रैंचाइजी के रूप में बागी सीरीज ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है इसने बॉलीवुड में पसंदीदा एक्शन फ्रैंचाइजी में से एक के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है।
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट आने वाले साल में बेहतरीन मनोरंजन देने के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा। आने वाला साल और भी रोमांचक लग रहा है, क्योंकि इस साल सलमान खान की फिल्म सिकंदर, शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के साथ विशाल भारद्वाज की फिल्म हाउसफुल 5 और बागी 4 जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ब्लॉकबस्टर फिल्मों की एक और धमाकेदार सीरीज के साथ यह विरासत जारी है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..