
iPhone 17 की शुरू हुई बिक्री, रात 12 बजे से लगी भीड़, प्राइस और स्पेशल ऑफर्स भी जानें
-
Manjushree
- September 19, 2025
लंबे समय के इंतजार के बाद, आज Apple ने आखिरकार अपना iPhone 17 लॉन्च कर दिया है। iPhone 17 सीरीज को लेकर लोगों की दीवानगी देखते ही बनी। iPhone 17 पहली बिक्री के लिए रात 12 बजे ही दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे के एप्पल स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें लग गई थी।
iPhone 17 पहली बिक्री शुरू होते है दिल्ली के साउथ दिल्ली में स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल, साकेत में लोग iPhone 17 खरीदने के लिए आधी रात 12 बजे से कतार में खड़े हो गए। वसंत कुंज के पास भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां ग्राहक फोन खरीदने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित Apple शोरूम के बाहर सैकड़ों की तादाद में लोग 7 से 8 घंटे से खरीदने के इंतजार में दिखे। कई ग्राहकों ने iPhone 17 के लिए पहले से बुकिंग कर रखी थी।
पिछले हफ्ते, 9 सितंबर को Apple ने अपने बड़े इवेंट में iPhone 17, iPhone Air, Apple Watch और नए AirPods पेश किए थे। अब ये सभी डिवाइस भारत में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन स्टोर दोनों पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। आपको बैंक ऑफर, EMI प्लान और एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिलेगा।
iPhone 17 ऑनलाइन ऑफर्स में iPhone 17 सीरीज और बाकी नए प्रोडक्ट्स Apple India की वेबसाइट, Apple Store App, Amazon, Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीदे जा सकते हैं. साथ ही Apple के ऑफिशियल स्टोर अब भारत में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे में भी मौजूद हैं, जो सुबह 8 बजे से खुलेंगे।
iPhone 17 EMI पर 12,983 रुपये प्रति महीना से खरीदा जा सकता है। iPhone Air EMI पर 19,150 रुपये प्रति महीना से उपलब्ध है। iPhone 17 Pro और Pro Max 21,650 रुपये प्रति महीना से खरीदे जा सकते हैं। Apple Trade In प्रोग्राम के जरिए पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके 64,000 रुपये तक की सेविंग की जा सकती है।
Apple वेबसाइट और स्टोर से खरीदारी पर Axis Bank, ICICI Bank और American Express कार्ड से पेमेंट करने पर उपभोक्ता को 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 6 महीने तक No Cost EMI का ऑफर भी है।
Apple iPhone 17 Pro की प्राइस 1,49,900 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा, iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि iPhone Air की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है। Apple iPhone 17 अट्रैक्टिव और आकर्षक कलर वेरिएंट लेकर आया है। इसका लंबा बैटरी बैकअप और बेहतर कैमरा क्वालिटी ने युवाओं से लेकर बिज़नेस क्लास तक, हर किसी का ध्यान खींच लिया है।
अगर आप नए iPhone 17 या Apple Watch लेने की सोच रहे हैं, तो ये सही समय है क्योंकि लॉन्च के साथ ही कई शानदार ऑफर और डिस्काउंट उपलब्ध हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2163)
- अपराध (150)
- मनोरंजन (355)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (889)
- खेल (390)
- धर्म - कर्म (659)
- व्यवसाय (185)
- राजनीति (570)
- हेल्थ (191)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (505)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (61)
- उत्तर प्रदेश (237)
- दिल्ली (269)
- महाराष्ट्र (178)
- बिहार (203)
- टेक्नोलॉजी (193)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (117)
- नुस्खे (85)
- राशिफल (385)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (86)
- उत्तराखंड (16)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (20)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..