Agra Plane Crash: आगरा में एयरफोर्स का मिग- 29 विमान हुआ क्रैश, जानें पायलट ने कैसे बचाई अपनी जान
- Renuka
- November 5, 2024
Agra Plane Crash : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में एक बड़ा विमान हादसा (accident) हुआ है। वहीं जानकारी के मुताबिक- वायुसेना का एक विमान (Air Force plane) कागारौल थाना क्षेत्र के सोनिगा गांव (Soniga Village) के पास क्रैश होकर खेतों में गिर पड़ा। यह विमान एयरफोर्स का मिग-29 (Air Force MiG-29) था। जैसे ही विमान जमीन पर गिरा तो उसमें भीषण आग लग गई। उसी दौरान विमान में दो पायलट (two pilots) सवार थे, लेकिन गनीमत रही कि दोनों पायलट समय रहते विमान से कूदकर (jumping) अपनी जान बचाने में सफल रहे। आपको बता दें कि इस हादसे में किसी भी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
कहां कि है यह घटना
यह घटना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा जिले (Agra district) की है। जहां एक MiG-29 लड़ाकू विमान क्रैश (MiG-29 fighter plane) हो गया। यह विमान पंजाब (Punjab) के आदमपुर एयरबेस से उड़ान भरकर आगरा में एक अभ्यास मिशन (practice mission) के लिए जा रहा था, जब अचानक हादसा हुआ। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसमें आग लग गई, लेकिन पायलट ने समय रहते विमान से कूदकर अपनी जान बचा ली। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायलट विमान से लगभग 15 मील पहले कूद गया था जिससे उसकी जान बच गई। विमान के गिरने की सूचना मिलते ही सोंगा गांव के आसपास के क्षेत्र में पुलिस और वायुसेना (Air Force) के अधिकारी (officials) तुरंत पहुंचे। घटनास्थल पर मिग-29 का मलबा लगभग एक किलोमीटर के दायरे में फैल गया था। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिन्होंने जल्द ही आग पर नियंत्रण पाया। गांववासियों की मदद से मलबे को इकट्ठा किया गया और वायुसेना (Air Force) ने इसे अपने साथ ले लिया।
पायलट ने कूदकर बचाई जान
आगरा में MiG-29 लड़ाकू विमान (MiG-29 fighter plane) के क्रैश होने के बाद यह विमान एक खेत में जा गिरा। उसी दौरान उसमें आग लग गई। हालांकि पायलट ने विमान से कूदकर अपनी जान बचा ली। यह दुर्घटना उस विमानी बेड़े का हिस्सा है, जिसे भारतीय वायुसेना (Air Force) लंबे समय से अपनी सेवा में रखे हुए है। हालांकि अब इन विमानों को धीरे-धीरे रिटायर किया जा रहा है, क्योंकि वे अपनी सेवा का अंतिम दौर पूरा कर रहे हैं ।
वहीं रक्षा अधिकारियों के अनुसार- भारतीय वायुसेना के दो पायलटों ने विमान से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया गया कि- MiG-29 लड़ाकू विमान में आग लग गई थी और यह विमान पंजाब के आदमपुर एयरबेस से उड़ान भरकर आगरा में अभ्यास के लिए जा रहा था । उसी दौरान यह हादसा हुआ।
पहले भी हुए ऐसे हादसे
यह हादसा कोई पहला नहीं है इस दुर्घटना से पहले भी कई विमान तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हुए है। पिछले कुछ महीनों में MiG-29 के क्रैश की घटनाएं बढ़ी हैं। वहीं 02 सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था । जब एक MiG-29 विमान तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हो गया था। हालांकि, इस दुर्घटना में पायलट समय रहते विमान से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा था। वह विमान बाड़मेर सेक्टर में वायुसेना के एक अड्डे से प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरने के बाद खराब हो गया था। कुछ समय बाद, यह उत्तरलाई के पास एक खेत में गिरा और उसमें आग लग गई। राहत की बात यह थी कि यह हादसा आबादी से दूर एक शांत इलाके में हुआ था, जहां कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
आगरा में हुई दुर्घटना के संदर्भ में राहत की बात यह रही कि विमान एक आबादी से दूर गिरा । क्योंकि अगर यह आगरा के किसी बस्ती वाले इलाके में गिरता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस तरह के हादसों से बचने के लिए वायुसेना (Air Force) लगातार इन घटनाओं की जांच कर रही है और विमान के सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के प्रयास कर रही है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..