Dark Mode
  • day 00 month 0000
जयपुर में पहली बार होगा (Aerial Show) एरियल शो

जयपुर में पहली बार होगा (Aerial Show) एरियल शो

Jaipur 

पेरिस ओलम्पिक 2024 उद्घाटन को रोमांचित करने वाला 'रोजेओ' अब जयपुर में भी दिखाया जायेगा। यह एक एरियल शो है जिसमे में कलाकार हवा में कलाबाजी करते नजर आएंगे। यह एरियल शो 10 अक्टूबर को जयपुर में जयगढ़ फोर्ट के सुभट निवास प्रांगण में प्रस्तुत किया जायेगा। एरोबैटिक और मेडिटेटिव प्रस्तुतियों के लिए प्रसिद्ध फ्रैंच कंपनी ग्राटे सिएल की ओर से किया जायेगा

शो का आयोजन सुबह 11 बजे और शाम 4.30 बजे होगा। एलायंस फ्रांसेस नेटवर्क इन इंडिया के सहयोग से फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया का यह एरियल शो भारत में किया जा रहा है। यह जयपुर सहित भारत के अन्य शहरों जैसे चंडीगढ़, अहमदाबाद, पुणे और पांडिचेरी में होगा। 

 

जयगढ़ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सवाई पद्मनाभ सिंह ने कहा- जयगढ़ फोर्ट लंबे समय से राजस्थान की समृद्ध विरासत का प्रतीक रहा है। अब हम इस अद्भुत इंटरनेशनल कौलेबोरेशन की मेजबानी करते हुए प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं। फोर्ट की भव्य पृष्ठभूमि, रोजेओ के रोमांचक एरियल परफॉर्मेंस की सुंदरता को बढ़ाएगी, जो जयपुर में दर्शकों के लिए एक अनूठा अनुभव होगा।

 

क्या होते है एरियल शो 

जयपुर में पहली बार होगा (Aerial Show) एरियल शो

जो चीजें हवाई हैं वे हवा में ही घटित होती हैं: पक्षी, विमान और मिसाइलें सभी हवाई चीजें हैं। जब उन चीज़ों के बारे में बात की जाती है जो सचमुच हवा में होती हैं, यह एक हवाओ में किया जाने वाला शो है जो कलाकार हवा में कलाबाजी करते है

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?