
रश्मिका-देवरकोंडा की सीक्रेट लंच डेट की तस्वीर हुई लीक, रश्मिका ने खुद दिया डेटिंग का प्रूफ
-
Anjali
- November 24, 2024
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर विजय देवरकोंडा और ‘श्रीवल्ली' रश्मिका मंदाना को लेकर सुर्खियों का बाजार गर्म है। दरअसल दोनों के बीच लंबे समय से डेटिंग की अफवाह है। उन्होंने कभी इसकी पुष्टि नहीं की लेकिन उनके साथ आने से अक्सर डेटिंग की अफवाहें उड़ती रहती हैं। हाल ही में विजय और रश्मिका की एक फोटो वायरल हुई। दोनों को एक कैफे में दोपहर के वक्त लंच करते देखा गया। सारा मामला एक वायरल तस्वीर से जुड़ा है। इस तस्वीर की वजह से रिलेशनशिप की अफवाहों को एक बार फिर से हवा मिल गई है। इसमें दोनों एक रेस्त्रां में बैठे लंच कर रहे हैं।
Lunch with someone special 🌚❤️✨#VijayDeveraKonda #RashmikaMandanna #Virosh pic.twitter.com/gg8GrEJhzw
— Virosh trends (@rowdyrashmika) November 23, 2024
एक्ट्रेस की गलती की वजह से बढ़ी बात
अफवाहों को हवा तब मिली जब उसी लोकेशन से उसी ड्रेस में रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की। स्टोरी सेक्शन में उन्होंने फोटो के साथ लिखा गुड फूड। रश्मिका मंदाना ने स्टोरी सेक्शन में ये तस्वीर शेयर की। इसमें सिर्फ वो दिख रही हैं टेबल की दूसरी तरफ कौन है ये नहीं नजर आ रहा है। वहीं किसी ने एक धुंधली तस्वीर शेयर की इसमें विजय और मंदाना आमने-सामने बैठकर खाने का लुत्फ उठा रहे हैं। ड्रेस वही है जो मंदाना ने अपनी स्टोरी में शेयर की। यानी नीले रंग के क्रॉप टॉप और हाई-वेस्ट डेनिम जींस के साथ जैकेट और बकेट कैप।
प्यार पर बोले विजय देवरकोंडा
हाल ही में कर्ली टेल्स से बात करते दौरान प्यार के बारे में विजय ने कहा, 'मुझे पता है कि प्यार करना कैसा लगता है और मैं जानता हूं कि प्यार करना क्या होता है। मैं बिना शर्त प्यार नहीं जानता क्योंकि मेरा प्यार अपेक्षाओं के साथ आता है, इसलिए मेरा प्यार बिना शर्त नहीं है। मुझे लगता है कि सब कुछ आज के वक्त में बहुत ज्यादा रोमांटिक हो गया है।'
रश्मिका मंदाना और विजय का वर्क फ्रंट
रश्मिका इन दिनों साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' में श्रीवल्ली के किरदार से वापसी करने वाली हैं। मूवी 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज की जाएगी। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के साथ फहाद फासिल, श्रीलीला और प्रकाश राज प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। वहीं विजय देवरकोंडा जर्सी फेम गौतम तिन्नानुरी के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। फिलहाल इसकी रिलीज डेट से जुड़ा कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2157)
- अपराध (150)
- मनोरंजन (353)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (884)
- खेल (389)
- धर्म - कर्म (656)
- व्यवसाय (184)
- राजनीति (568)
- हेल्थ (189)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (504)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (61)
- उत्तर प्रदेश (233)
- दिल्ली (267)
- महाराष्ट्र (177)
- बिहार (202)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (117)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (384)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (57)
- जम्मू कश्मीर (86)
- उत्तराखंड (16)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..