Dark Mode
  • day 00 month 0000
Technical Guide: अब ATM जाने की जरूरत नहीं! आधार नंबर से भी निकाल सकते हैं पैसा

Technical Guide: अब ATM जाने की जरूरत नहीं! आधार नंबर से भी निकाल सकते हैं पैसा


Technical Guide: मौजूदा वक्त में लेनदेन करने के लिए लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स (Online Platforms) का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। ठेले वाले से लेकर बड़े रेस्टॉरेंट तक आपको स्कैनर लगे दिख जाएंगे। भले ही आजकल सब जगह ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) किया जा सकता है, लेकिन फिर भी कई बार हमें कैश की जरूरत पड़ जाती है। अक्सर होता है कि हम ऑनलाइन के भरोसे घर से निकल जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसी जगह होती हैं जहां ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा नहीं होती और न ही हमारे पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होता है जिससे एटीएम से कैश निकाल पाएं या पेमेंट कर सके।

अब ऐसे में बड़ी परेशानी आ जाती है। हालांकि इस स्थिति में आधार कार्ड आपके काम आ सकता है। आधार नंबर से कैश निकालने की सुविधा मिलती है। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) के जरिये ऐसा करना संभव है। कैसे ? इसका तरीका आपको यहां बताने वाले हैं।


यह तरीका आधार कार्ड से जुड़ा है। नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आधार-आधारित पेमेंट सिस्टम (AEPS) की सुविधा दी है, जिसके जरिए आप सिर्फ आधार नंबर और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (Biometric Authentication) की मदद से कैश निकाल सकते हैं। इसके अलावा, इस सिस्टम से आप बैलेंस चेक कर सकते हैं और माइक्रो-एटीएम पर फंड ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

आधार कार्ड से कैश कैसे निकालें?
अगर आप अपने आधार कार्ड (Aadhar card) की मदद से कैश निकालना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको आपका आधार नंबर आपके बैंक खाते से लिंक करना होगा। एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाए, तो आप इन कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने आधार से कैश निकाल सकते हैं।
AEPS सपोर्ट वाले बैंकिंग एजेंट या माइक्रो-एटीएम पर जाएं: यह सेवाएं आपको ग्रामीण इलाकों में, छोटे बैंकिंग आउटलेट्स या मोबाइल बैंकिंग सेवाओं में आसानी से मिल जाएंगी।
अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें: माइक्रो-एटीएम मशीन पर जाकर अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर एंटर करें।
बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करें: इसके बाद, फिंगरप्रिंट स्कैनर की मदद से अपना बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन पूरा करें। यह प्रक्रिया तभी सफल होगी जब आपका बायोमेट्रिक डेटा आपके आधार कार्ड से मेल खाता हो।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?