Personal Loan : अप्लाई करने से पहले जरूर जान लें पर्सनल लोन के फायदे और नुकसान
- Neha Nirala
- October 16, 2024
Personal Loan : आज कल लोन लेना इतना आसान हो गया है कि हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए हम अब पैसे आने का इंतजार नहीं करते, बल्कि लोन लेकर अपनी उस जरूरत को पूरा कर लेते हैं। इसमें भी पर्सनल लोन (Personal Loan) तो एक ऐसा लोन ऑप्शन है, जिसके अप्रूवल के लिए आपको बहुत जद्दोजहद करने की जरूरत नहीं पड़ती। यानि आपको यह काफी कम टाइम की प्रोसेसिंग (Loan Process) में और बहुत आसानी से मिल जाता है। दरअसल पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन (Unsecured Loan) की कैटेगरी में आता है, जिसके लिए आपको किसी तरह की सिक्योरिटी जमा नहीं करनी पड़ती। ऐसे में अगर इस फेस्टिव सीजन में आप भी अपनी फैमिली को गिफ्ट देने के लिए पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं और आप अपने सिबिल स्कोर (Cibil Score) को लेकर निश्चिंत हैं, यह आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है।
पर्सनल लोन से जुड़ी ये बातें जानना आपके लिए जरूरी
आपको पर्सनल लोन मिलेगा या नहीं, यह आपके सिबिल स्कोर के साथ ही कुछ और बातों पर भी निर्भर करता है। वहीं अगर आप पर्सनल लोन लेने जा रहे हैं तो इससे पहले आपको इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें जान लेनी चाहिए।
सबसे आखिरी विकल्प के रूप में लें पर्सनल लोन
सबसे पहले अगर आपकी इनकम इतनी है कि आप बिना परेशानी के लोन चुका सकते हैं, लेकिन मुश्किल समय में पैसे की जरूरत पूरी करने के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो ही आप पर्सनल लोन का विकल्प चुनें। वहीं पर्सनल लोन के कुछ फायदे हैं, तो इसके कुछ नुकसान भी हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे। पहले इसे समझें और इसके बाद ही पर्सनल लोन लेने को लेकर कोई फैसला करें। शादी, मेडिकल इमरजेंसी या किसी अन्य तरह की इमरजेंसी की सिचुएशन में जब आपको पैसों की बहुत जरूरत हो और कहीं से कोई कोई विकल्प नजर न आए, तो पर्सनल लोन आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। पर्सनल लोन का पहला फायदा तो ये है कि पर्सनल लोन कोलेट्रल फ्री लोन है। यानि आपको इसे लेने के लिए इसके बदले कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है।
पर्सनल लोन चुकाने के लिए मिलता है पर्याप्त समय
वहीं होम लोन, कार लोन, टू-व्हीलर लोन के साथ जहां लोन के इस्तेमाल को लेकर कुछ प्रतिबंध जुड़े होते हैं, वहीं पर्सनल लोन के साथ ऐसी कोई बाउंडेशन नहीं होती। यानि आप अपनी जरूरत के हिसाब से पर्सनल लोन के तहत ली गई राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा पर्सनल लोन को चुकाने के लिए आपको पर्याप्त समय भी दिया जाता है। इससे आप पर ज्यादा दबाव भी नहीं पड़ता है। इसके लिए फ्लेक्सिबल रीपेमेंट अवधि जुड़ी रहती है, जो आमतौर पर 12 महीनों से 60 महीनों के बीच होती है। आप इसे अपनी सहूलियत के हिसाब से चुन सकते हैं। वहीं अगर आपको ज्यादा रकम की जरूरत है, तो भी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं, लेकिन आपको इसके लिए कुछ क्राइटेरिया पूरे करने होते हैं।
पर्सनल लोन के लिए होती है इनकम प्रूफ की जरूरत
लेकिन पर्सनल लोन तभी ले, जब आप बहुत ज्यादा परेशानी में हों और इसे लेने के अलावा आपके पास अन्य कोई दूसरा विकल्प बाकी न रहे क्योंकि होम लोन, कार लोन के मुकाबले पर्सनल लोन की इंटरेस्ट रेट काफी ज्यादा होती है। ऐसे में आपकी ईएमआई भी ज्यादा बड़ी होती है। इसके अलावा अगर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो आपको इनकम प्रूफ की भी जरूरत होती है। इसके बिना आपका लोन अप्रूव नहीं होगा। ज्यादातर बैंक कम से कम 15 हजार रुपए मंथली सैलरी (Monthly Salary) वाले लोगों को पर्सनल लोन दे देते हैं। वहीं गोल्ड लोन या प्रॉपर्टी लोन के लिए इनकम प्रूफ (Income Proof) की जरूरत नहीं होती। इसके लिए आपको कुछ गिरवी रखना पड़ता है।
सिबिल स्कोर खराब हुआ तो लोन अप्रूवल में होगी परेशानी
इसी तह पर्सनल लोन लेने में आपका सिबिल स्कोर बहुत मायने रखता है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है, तो आपको लोन अप्रूवल में काफी समस्या हो सकती है। साथ ही आपको लोन काफी ज्यादा इंटरेस्ट रेट (Higher Interest Rates) पर मिलेगा। ऐसे में आपको ज्यादा बड़ी ईएमआई (High EMI) चुकानी पड़ेगी। इसके अलावा आपको प्री-पेमेंट चार्ज देना होता है और इसकी प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) भी काफी ज्यादा होती है। ऐसे में अगर पर्सनल लोन लेना ही हो तो पहले अलग-अलग बैंकों की प्रोसेसिंग फीस और प्री-पेमेंट को कंपेयर करें और फिर लोन के लिए अप्लाई करें।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..