Dark Mode
  • day 00 month 0000
Maharashtra News : महायुति सरकार ने पेश किया अपना रिपोर्ट कार्ड, शरद पवार को दे डाली चुनौती

Maharashtra News : महायुति सरकार ने पेश किया अपना रिपोर्ट कार्ड, शरद पवार को दे डाली चुनौती

Maharashtra News : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election 2024) की तारीखों का ऐलान होने के अगले ही दिन प्रदेश की मौजूदा महायुति सरकार ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच पेश किया। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde), उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadanvis), अजीत पवार (Ajit Pawar), आरपीआई (ए) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawle) सहित कई नेता मौजूद रहे।

 

हमारी तरफ से योजनाओं में नहीं आएगी वित्तीय सहायता की कमी- डिप्टी सीएम

इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनकी सरकार की ओर से जितनी भी घोषणाएं की गईं, उन सभी को धरातल पर लागू करने के लिए बजट में वित्तीय प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि आगे भी हम अपने चुनावी घोषणा पत्र में हर वर्ग के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा करेंगे, जिनका फायदा सीधे तौर पर आम जनता को मिलेगा। इसे साथ ही डिप्टी सीएम फडणवीस ने दोहराया कि किसी भी योजना में हमारी ओर से वित्तीय सहायता की कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि शुरुआत में जब हमने लड़की बहिन योजना की घोषणा की, तो विपक्ष के लोग दावा कर रहे थे कि इसमें लाभार्थियों के खातों में पैसा जमा नहीं किया जाएगा, लेकिन अब तक हमारे राज्य के 2.5 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के खातों में कम से कम 4 से 5 किश्तें जमा की जा चुकी हैं।

 

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र-झारखंड के लिए किया चुनाव तारीख का ऐलान

महाराष्ट्र में एंट्री लेने पर नहीं लगेगा टोल, चुनाव से पहले महायुति सरकार का बड़ा फैसला

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर अमित शाह की खास रणनीति, एक तीर से 3 निशाने साध सकती है भाजपा

वहीं सीएम फेस के चेहरे पर फडणवीस ने कहा कि महा विकास अघाड़ी सीएम फेस घोषित नहीं कर रही है क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि वे आगामी चुनाव जीतने जा रहे हैं। हमें सीएम के चेहरे की घोषणा करने की जरूरत नहीं है, हमारा सीएम यहां बैठा है। उन्होंने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को महा विकास अखाड़ी गठबंध का सीएम फेस घोषित करने की चुनौती भी दी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?