महाराष्ट्र चुनाव को लेकर अमित शाह की खास रणनीति, एक तीर से 3 निशाने साध सकती है भाजपा
- Neha Nirala
- October 11, 2024
Maharashtra Politics : देश की राजनीति में अभी हरियाणा में भाजपा (BJP) की जीत का शोर थमा भी नहीं है और अब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हरियाणा चुनाव (Haryana Election) में भाजपा को जीत दिलाने में तमाम लोगों की भूमिका गिनाई जा रही है। लेकिन भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह (Amit Shah) के नाम की चर्चा कुछ कम ही है। जानकारों की मानें तो यही अमित शाह की खूबी भी है। आज जब कई नेताओं में जीत का क्रेडिट लेने को लेकर होड़ मची हुई होती है, ऐसे समय में अमित शाह का टारगेट केवल लक्ष्य भेदने और पार्टी को जीत दिलाने पर होता है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा तैयार कर रही जमीन
इसी तरह चुनाव आयोग की तरफ से भले ही फिलहाल महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई हो, लेकिन भाजपा में इसके लिए भी जमीन तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। इसी रणनीति के तहत पीएम मोदी (PM Modi) हर थोड़े अंतराल पर महाराष्ट्र का दौरा कर न सिर्फ जनता को सौगातें दे रहे हैं, बल्कि जनता से एक भावनात्मक जुड़ाव भी कायम करने की कोशिश पार्टी की ओर से की जा रही है।
मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दे सकती है सरकार
चर्चाएं हैं कि हर बार की तरह यहां भी पीएम मोदी जहां स्टार कैंपेनर (PM Modi Star Campaigner) की भूमिका में होंगे, वहीं चुनाव की रणनीति बनाने का पूरा दारोमदार अमित शाह के कंधों पर ही रहने वाला है। वहीं इस बात की भी अटकलें हैं कि महाराष्ट्र के साथ झारखंड विधानसभा के चुनाव भी करवाए जा सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्थान के मानगढ़ धाम (Mangarh Dham) को केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दे सकती है।
एक तीर से सधेंगे 3 निशाने
बता दें महाराष्ट्र और झारखंड में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय (Tribal Community) के लोग रहते हैं। इसके अलावा राजस्थान में आदिवासी बहुल इलाके वाली चौरासी विधानसभा सीट पर भी जल्द ही विधानसभा उपचुनाव होने हैं। ऐसे में अगर मोदी सरकार मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की घोषणा कर देती है, तो भाजपा एक तीर से 3 निशाने साधने में कामयाब हो सकती है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..