Dark Mode
  • day 00 month 0000
Election Commission Announced Dates : चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र-झारखंड के लिए किया चुनाव तारीख का ऐलान

Election Commission Announced Dates : चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र-झारखंड के लिए किया चुनाव तारीख का ऐलान

Election Commission Announced Dates : केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) और झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही 13 राज्‍यों के विधानसभा उपचुनावों (Assembly by-elections) के लिए भी चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है। बता दें उत्तर प्रदेश, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश सहित कई राज्‍यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जबकि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और केरल में 1-1 सीट पर लोकसभा उपचुनाव होने हैं।

 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने किया तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्‍ट्र की एक लोकसभा सीट के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी।

 

ये भी पढ़ें- Election News : महाराष्ट्र-झारखंड सहित इन राज्यों में भी होंगे चुनाव

Uttar Pradesh Politics : उत्तर प्रदेश में भाजपा 9 सीटों पर लड़ेगी उपचुनाव

 

महाराष्ट्र में एक, झारखंड में 2 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव

बता दें महाराष्‍ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव करवाए जाएंगे। वहीं झारखंड में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। यहां पर 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा। दोनों ही जगहों पर चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही उपचुनाव के नतीजे भी इसी दिन घोषित होंगे।

राजस्थान की भी 7 सीटों पर हुई उपचुनाव तारीखों की घोषणा

बता दें उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। लेकिन मिल्कीपुर सीट का मामला कोर्ट में लंबित है। ऐसे में चुनाव आयोग ने यूपी की सिर्फ 9 विधानसभा सीटों पर ही चुनाव की तारीखों की घोषणा की है। वहीं मध्‍य प्रदेश की 2, राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनावों की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। इनमें से 2 सीटें जहां मौजूदा विधायकों के निधन से खाली हुई थीं, वहीं 5 सीटें विधायकों के सांसद बनने से खाली हुई हैं। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?