Uttar Pradesh Politics : उत्तर प्रदेश में भाजपा 9 सीटों पर लड़ेगी उपचुनाव, 3 पर दलित चेहरों को मिल सकता है मौका
- Neha Nirala
- October 14, 2024
Uttar Pradesh Politics : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव (Uttar Pradesh By Election) होना है। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन भाजपा (BJP) ने उपचुनाव के लिए अपने गठबंधन के सहयोगियों के साथ मिलकर जीत की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। अब चर्चा है कि भाजपा विधानसभा उपचुनाव में कटेहरी (Katehari), मझवां (Majhwan) , फूलपुर (Phoolpur) और मिल्कीपुर (Milkipur) सीट पर पिछड़े नेताओं को ही चुनाव लड़ाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इसे लेकर कल दिल्ली में पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के साथ हुई भाजपा की बैठक में कटेहरी, मिल्कीपुर और मझवां सीट को लेकर सबसे ज्यादा माथापच्ची हुई।
3 सीटों पर दलित चेहरों को टिकट दे सकती है भाजपा, कांग्रेस-बसपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश
कहा जा रहा है कि भाजपा के लिए ये सुरक्षित सीट होने की वजह से मिल्कीपुर से कोई दलित चेहरा तो उतरेगा ही। साथ ही कटेहरी और मझवां सीट पर भी पिछड़े चेहरे को ही उतारा जाएगा, ताकि पार्टी बसपा (BSP), कांग्रेस (Congress) जैसी पार्टियों के दलित वोट बैंक में सेंध लगा सके। दरअसल मिल्कीपुर और कटेहरी सीट जीतना भाजपा के लिए सबसे अधिक प्रतिष्ठा का सवाल है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने खुद इन दोनों सीटों की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली हुई है। इसलिए भाजपा इन दोनों सीटों पर किसी तरह का कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है।
बैठक में अब तक के कार्यक्रमों की दी जानकारी
रविवार को दिल्ली स्थित भाजपा पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में एक-एक सीट पर जातीय समीकरण और मौजूदा मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रदेश के नेताओं ने केन्द्रीय नेतृत्व को उपचुनाव को लेकर अब तक की पार्टी की तैयारियों की जानकारी दी। इसमें बताया गया कि पहले चरण के प्रचार, संपर्क और संवाद का कार्यक्रम पूरा हो चुका है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) द्वारा सभी सीटों पर किए गए कार्यक्रमों, विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही अब तक की गई जनसभाओं की जानकारी भी दी गई।
10 में से 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा, 1 सीट आरएलडी को
बैठक में यूपी भाजपा प्रदेश संगठन की ओर से उपचुनाव में 10 में से 8-9 सीटें जीतने का भरोसा दिलाया गया है। बता दें यहां भाजपा 9 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, जबकि 1 सीट अपनी सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल के लिए छोड़ी है। बैठक में सपा और बसपा द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों के लिहाज से रणनीति तैयार करने पर भी चर्चा हुई। खास कर उन सीटों पर चुनाव जीतने को लेकर अधिक प्रभावी तरीके से काम करने पर सहमति बनी है, जिन पर सपा का कब्जा है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दिए संजय निषाद को समझाने के निर्देश
बैठक में 9 सीटों पर उपचुनाव लड़ने पर सहमति बनने के बाद कटेहरी और मझवां सीटों पर दावेदारी करने वाले संजय निषाद को मनाने की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को सौंपी गई है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने तीनों नेताओं से संजय निषाद को समझाने के लिए कहा है। दरअसल इन दोनों सीटों पर निषाद पार्टी (Nishad Party) के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने चुनाव लड़ने को लेकर अपना दावा किया हुआ है। सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं कि भाजपा निषाद को सिर्फ एक सीट देने पर विचार कर रही है, वह भी प्रत्याशी भाजपा के ही सिंबल पर ही चुनाव लड़ेगा। हालांकि निषाद इस फार्मूले पर सहमत नहीं हैं। वहीं संजय निषाद गठबंधन धर्म का पालन करने की दुहाई दे रहे हैं। ऐसे में अगर पार्टी नेता संजय निषाद को राजी नहीं कर पाते हैं, तो एनडीए का एक घटक दल गठबंधन तोड़ सकता है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..