Dark Mode
  • day 00 month 0000
Mumbai Toll Tax Free : महाराष्ट्र में एंट्री लेने पर नहीं लगेगा टोल, चुनाव से पहले महायुति सरकार का बड़ा फैसला

Mumbai Toll Tax Free : महाराष्ट्र में एंट्री लेने पर नहीं लगेगा टोल, चुनाव से पहले महायुति सरकार का बड़ा फैसला

Mumbai Toll Tax Free : अगर आप महाराष्ट्र (Maharshtra) में रहते हैं, या महाराष्ट्र के हाईवे पर आपका अक्सर आना-जाना होता है, तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है। दरअसल महाराष्ट्र में कभी भी विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election) का ऐलान हो सकता है। इससे पहले यहां की एकनाथ शिंदे सरकार (Eknath Shinde Government) जनता को एक के बाद एक सौगातें दे रही है। इसी कड़ी में शिंदे कैबिनेट (Big Decision of Shinde Cabinate) की ओर से एक और बड़ा फैसला लिया गया है। अब मुंबई में प्रवेश के लिए बनाए गए सभी पांच टोल बूथों पर हल्के मोटर वाहनों को टोल टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। यह नियम आज रात 12 बजे से लागू हो चुका है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता (Code of Conduct) लागू होने से पहले इसे महायुति सरकार का मास्टर स्ट्रोक (Master Stroke) बताया जा रहा है।

 

महाराष्ट्र के 5 टोल को किया टैक्स फ्री

राज्य की कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में बड़ी घोषणा की गई। फिलहाल हल्के मोटर वाहनों से 45 रुपए टोल (Toll) वसूला जाता है, इससे लोगों को राहत मिलेगी। इसकी जानकारी देते हुए महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में मंत्री दादाजी दगडू भुसे ने कहा कि मुंबई में प्रवेश करने के दहिसर, आनंद नगर, वैशाली, ऐरोली और मुलुंड सहित 5 टोल प्लाजा थे। इन टोल पर 45 रुपए और 75 रुपए वसूले जाते थे, यह 2026 तक लागू था। लगभग 3.5 लाख वाहन आते-जाते थे, जिनमें से लगभग 70 हजार भारी वाहन थे और 2.80 लाख हल्के वाहन थे। सरकार ने हल्के वाहनों को टोल से छूट देने का फैसला किया है। इससे जहां लोगों को टोल चुकाने के लिए लाइन में लगने वाला समय बचेगा, वहीं लोगों की जेब पर भी भार कुछ हल्का होगा।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव को लेकर अमित शाह की खास रणनीति, एक तीर से 3 निशाने साध सकती है भाजपा

आमजन की जेब पर पड़ेगा फैसले का सीधा असर बता दें इन टोल से गुजरने वाले करीब 2.80 लाख हल्के वाहन चालकों को टोल खत्म होने से बड़ी राहत मिलेगी। इसे आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से सरकार का एक बड़ा फैसला माना जा रहा है, जिसका सीधा असर आमजन की जेब पर देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि आगामी चुनावों को देखते हुए कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) महाराष्ट्र दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने राज्य को कई बड़ी सौगातें दी थीं, जबकि कुछ प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया था।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?