Dark Mode
  • day 00 month 0000
German Chancellor on India Visit : पीएम मोदी और ओलाफ स्कोल्ज़ ने किया एशिया-पैसिफिक कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन

German Chancellor on India Visit : पीएम मोदी और ओलाफ स्कोल्ज़ ने किया एशिया-पैसिफिक कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन

German Chancellor on India Visit : जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए हैं। उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) के साथ एशिया-पैसिफिक कॉन्फ्रेंस (Asia-Pacific Conference) का उद्घाटन किया। इससे पहले स्कोल्ज़ ने पीएम मोदी के आधिकारिक आवास, 7, लोक कल्याण मार्ग पर उनसे मुलाकात की।

 

आज गोवा भी जाएंगे स्कोल्ज़

जानकारी के मुताबिक दोनों नेता अंतर-सरकारी परामर्श करेंगे और बढ़ी हुई सुरक्षा और रक्षा सहयोग, प्रतिभा की गतिशीलता के लिए अधिक अवसर, गहन आर्थिक सहयोग, हरित और सतत विकास साझेदारी और उभरती और रणनीतिक प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा करेंगे। अपनी यात्रा के दूसरे दिन चांसलर स्कोल्ज़ गोवा पहुंचेंगे, जहाँ जर्मन नौसेना का फ्रिगेट "बैडेन-वुर्टेमबर्ग" और लड़ाकू सहायता जहाज "फ्रैंकफर्ट एम मेन" जर्मनी की इंडो-पैसिफिक तैनाती के हिस्से के रूप में एक निर्धारित बंदरगाह पर रुकेंगे।

 

ये भी पढ़ें- भारतीय छात्र जाना बंद कर दें तो कनाडा को कितना नुकसान?

 

विदेश मंत्रालय की ओर से पूर्व में दी गई थी दौरे की जानकारी

वहीं विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के निमंत्रण पर शोल्ज 24 से 26 अक्टूबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। दोनों नेता रक्षा, व्यापार और स्वच्छ ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर शोल्ज 25 अक्टूबर को 7वें अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) की सह-अध्यक्षता करेंगे।

 

ये भी पढ़ें- रैपर बने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, कमला हैरिस के समर्थन में की चुनावी रैली

 

पिछली बार मई 2022 में बर्लिन में हुआ था आयोजन

गौरतलब है कि आईजीसी एक संपूर्ण सरकारी ढांचा है, जिसके तहत दोनों पक्षों के मंत्री अपनी-अपनी जिम्मेदारी वाले क्षेत्रों में चर्चा करते हैं और अपने विचार-विमर्श के परिणामों की रिपोर्ट प्रधानमंत्री और चांसलर को देते हैं। आईजीसी एक द्विवार्षिक कवायद है और पिछली बार इसका आयोजन मई 2022 में बर्लिन में किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर के बीच बैठक में जर्मन-भारतीय हरित और सतत विकास साझेदारी (जीएसडीपी) पर सहमति बनी थी। शोल्ज से पहले पहुंचे जर्मनी के उप-चांसलर रॉबर्ट हेबेक ने जर्मन व्यापार के 18वें एशिया-प्रशांत सम्मेलन के महत्व पर संवाददाताओं से बात की जो आज और कल दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें- न्यूयॉर्क में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण- डीबीटी के माध्यम से टैक्सपेयर्स के पैसे को लेकर बढ़ी जवाबदेही

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?