Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM मोदी ने मिजोरम को दी 9000 करोड़ की सौगात, तीन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

PM मोदी ने मिजोरम को दी 9000 करोड़ की सौगात, तीन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

आज मिजोरम (Mizoram) के लिए बड़ा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पूवोत्तर राज्य की राजधानी आइजोल में हैं जहां उन्होंने 9,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम रेलवे परियोजना में पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित बैराबी–सैरांग रेलवे लाइन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश का असली विकास तभी होगा, जब बुनियादी ढांचा देश के सुदूर इलाकों तक पहुंचे, चाहे वह सीमावर्ती क्षेत्र हों या दूर-दराज के राज्य।


प्रधानमंत्री मोदी ने मिजोरम में कहा कि राष्ट्र के लिए, खासकर मिजोरम की जनता के लिए, यह एक ऐतिहासिक दिन है। आज से आइजोल भारत के रेलवे मानचित्र पर जुड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर हूं। दुर्भाग्य से खराब मौसम के कारण मैं आपके बीच आइजोल नहीं आ सका, लेकिन इस माध्यम से भी मैं आपका प्यार और स्नेह महसूस कर रहा हूं।

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "चाहे स्वतंत्रता आंदोलन हो या राष्ट्र निर्माण, मिज़ोरम के लोग हमेशा योगदान देने के लिए आगे आए हैं। त्याग और सेवा, साहस और करुणा, ये मूल्य मिज़ो समाज के केंद्र में हैं। आज मिज़ोरम भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Mizoram railway project 2025 कहा, "कुछ वर्ष पहले, मुझे आइज़ोल रेलवे लाइन की आधारशिला रखने का सौभाग्य मिला था और आज हम इसे देशवासियों को समर्पित करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। दुर्गम रास्तों सहित कई चुनौतियों को पार करते हुए यह बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन अब साकार हो गई है। हमारे इंजीनियरों के कौशल और हमारे कार्यकर्ताओं के जज्बे ने इसे संभव बनाया है। यह सिर्फ एक रेल संपर्क नहीं है बल्कि यह बदलाव की जीवनरेखा है। यह मिज़ोरम के लोगों के जीवन और आजीविका में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। मिज़ोरम के किसान और व्यवसाय देश भर के ज़्यादा बाज़ारों तक पहुंच सकेंगे।"

 

आजादी के 78 वर्षों और भारतीय रेलवे के शुरू होने के 172 वर्षों के बाद मिजोरम आज रेलवे से जुड़ने के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ने जा रहा है। Mizoram railway project 2025 में पीएम मोदी ने तीन नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई है जो सैरांग–दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) राजधानी एक्सप्रेस, सैरांग–गुवाहाटी एक्सप्रेस, सैरांग–कोलकाता एक्सप्रेस चलेगी।

 

पीएम मोदी मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे। पूवोत्तर राज्य मणिपुर और असम में पीएम मोदी के हाथों से हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। गुवाहाटी में भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह और कोलकाता में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2025 का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करेंगे। 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?