Dark Mode
  • day 00 month 0000
कर्नाटक में गणेश विसर्जन हादसा में  ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचला,कई लोगों क मौत

कर्नाटक में गणेश विसर्जन हादसा में ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचला,कई लोगों क मौत

कर्नाटक के हासन जिले में शुक्रवार रात बड़ा कर्नाटक गणेश विसर्जन हादसा हुआ, जब गणेश विसर्जन जुलूस में शामिल भीड़ पर अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक चढ़ गया। इस दर्दनाक गणेश विसर्जन के दौरान ट्रक हादसा में करीब 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक पहले बाइक और डिवाइडर से टकराया, फिर भीड़ में जा घुसा और इस वजह से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों में 5 इंजीनियरिंग छात्र भी शामिल हैं। यह वाकई दिल दहला देने वाली घटना है, जिसने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया।

 

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस कर्नाटक गणेश विसर्जन हादसा पर गहरा दुख जताया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हासन जिले में गणेश विसर्जन के दौरान ट्रक हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के परिजनों को करीब 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देगी और घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी। सीएम सिद्धारमैया ने कहा, "मैं दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।" उन्होंने लोगों से अपील की कि इस कठिन समय में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हों।

 

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने भी इस गणेश विसर्जन के दौरान ट्रक हादसा पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि मोसाले होसहल्ली गांव में गणेश विसर्जन के समय हुआ यह हादसा बेहद हृदयविदारक है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। इसी तरह विपक्ष के नेता आर. अशोक ने भी कहा कि यह घटना बेहद हृदय विदारक है और राज्य सरकार को मृतकों के परिजनों और घायलों की मदद के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए।

 

केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने भी इस कर्नाटक गणेश विसर्जन हादसा पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि हासन तालुक में गणेश विसर्जन के दौरान ट्रक हादसा की खबर सुनकर उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि एक धार्मिक जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं की मौत होना बेहद दर्दनाक है। कुमारस्वामी ने राज्य सरकार से घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को उचित सहायता राशि देने की अपील की।

 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने भी इस दर्दनाक गणेश विसर्जन में कई लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एक कैंटर वाहन का अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं पर चढ़ जाना बेहद भयावह दृश्य था। उन्होंने सरकार से अपील की कि शोक संतप्त परिवारों को तुरंत राहत और मुआवजा दिया जाए।

 

पुलिस ने जानकारी दी कि गणेश विसर्जन में कई लोगों की मौत के बाद गंभीर रूप से घायलों को हासन और होलेनरसीपुर कस्बे के सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। यह कर्नाटक गणेश विसर्जन हादसा न सिर्फ हासन बल्कि पूरे राज्य के लिए गहरा सदमा लेकर आया है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?