
PM मोदी की मां का मजाक उड़ाने वाला AI वीडियो को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर भड़की, की माफ़ी की मांग
-
Manjushree
- September 12, 2025
बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की माँ पर अभद्र टिपण्णी का विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है कि बिहार कांग्रेस ने सोशल मिडिया X पर एक 36 सेकंड का AI-जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी के बीच संवाद दिखाया गया है।
कांग्रेस की ओर से शेयर किए गए AI-जनरेटेड वीडियो पर बीजेपी आगबबूला हो गई है और इसे प्रधानमंत्री और उनकी मां पर एक निजी हमला बताया है और कांग्रेस से माफी की मांग की है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक बहस के स्तर को पूरी तरीके से गिरा दिया है। इसके साथ बीजेपी ने कांग्रेस पर सारी हदें पार कर जाने का भी आरोप मढ़ा है।
AI-जनरेटेड वीडियो में कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां पर मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishawas Kailash sarang) ने कहा, "इससे ज्यादा शर्मनाक और आपत्तिजनक कुछ नहीं हो सकता है। कांग्रेस हर समय स्तरहीन राजनीति करती है...इस तरह का वीडियो बनकर कांग्रेस ने अपने स्तरहीनता को दर्शाया है।
वहीं, पीएम मोदी और उनकी दिवंगत माँ का AI-जनरेटेड वीडियो पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी (Pradeep Bhandari) ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां का अपमान जारी रखे हुए है। बिहार की जनता बिहार की माताओं और बहनों का नजाक उड़ाने वाली राजद और कांग्रेस को करारा जवाब देगी।
AI वीडियो पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) ने बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए प्रधानमंत्री मोदी के आपत्तिजनक AI-जनरेटेड वीडियो पर कहा, "इसी से पता चलता है कि कांग्रेस की सोच और मानसिकता कितनी विकृत हो गई है।
AI वीडियो पर कांग्रेस पार्टी नेता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) ने कहा कि इसमें किसी के प्रति कोई अनादर नहीं है. उन्होंने कहा, "उनकी दिवंगत मां के प्रति अनादर कहाँ है? मुझे एक शब्द, एक भाव बताइए, जहां आपको अनादर दिखाई दे. वह सिर्फ़ अपने बच्चे को शिक्षा दे रही हैं और अगर बच्चे को लगता है कि यह उनके प्रति अनादर है, तो यह उनका सिरदर्द है, मेरा नहीं, आपका नहीं।"
गौरतलब है कि अगस्त महीने के अंत में सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रही थी। इस वीडियो में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार के दरभंगा में कार्यकर्त्ता ने मंच से प्रधानमंत्री और उनकी मां को कथित तौर पर गाली देते हुए नजर आए थे। इसके बाद बीजेपी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था।
ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2116)
- अपराध (148)
- मनोरंजन (346)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (872)
- खेल (382)
- धर्म - कर्म (646)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (567)
- हेल्थ (188)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (495)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (227)
- दिल्ली (261)
- महाराष्ट्र (172)
- बिहार (189)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (379)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (54)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (6)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..