Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार में मां के लिए आपत्तिजनक टिप्पणियों पर पीएम बोले - देश के माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान

बिहार में मां के लिए आपत्तिजनक टिप्पणियों पर पीएम बोले - देश के माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को बिहार की महिलाओं के लिए जीविका निधि सहकारी संघ की शुरुआत की। कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से पीएम ने हिस्सा लिया। बिहार के दरभंगा में कांग्रेस-आरजेडी की 'वोटर अधिकार रैली' के दौरान पीएम की मां को गाली देने के मामले में पीएम ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा - संस्कार संपन्न बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी।


पीएम मोदी ने कहा - मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही तो हमारा स्वाभिमान होती है। कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। किसी बिहार के भाई -बहन ने कल्पना नहीं की होगी। हिंदुस्तान के किसी व्यक्ति ने भी कल्पना नहीं की होगी। ”बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी माँ को गालियाँ दी गईं। लेकिन ये गालियाँ सिर्फ़ मेरी माँ का अपमान नहीं हैं। ये देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है।

 

पीएम मोदी ने जीविका निधि सहकारी संघ कार्यक्रम में कहा - मुझे पता है बिहार के सभी लोगों को ये सुनकर कितना बुरा लगा है। मैं जानता हूँ, जिसकी जिंतनी पीड़ा मेरे में है, उतना ही दर्द बिहार के लोगों को भी है। आज मैं लाखों माताओं और बहनों के दर्शन जब कर रहा हूँ, आप सबकी मौजूदगी है, आखिर मैं भी बेटा हूँ , और मै आज साँझा कर रहा हूँ आप सबके साथ ताकी में इसे सहन का पाऊं।

 

पीएम मोदी ने कहा, "मां को गाली देने वाली सोच, बहन को गाली देने वाली सोच, महिलाओं को कमजोर समझती है। ये मानसिकता महिलाओं को शोषण और अत्याचार की वस्तु मानती है। इसलिए, जब-जब महिला विरोधी मानसिकता को सत्ता मिली है, सबसे ज्यादा तकलीफें माताओं-बहनों-बेटियों को ही झेलनी पड़ी है।"

 

पीएम मोदी ने वर्चुल माध्यम से बिहार के महिलाओं से कहा, "अब मेरी मां इस दुनिया में नहीं हैं। मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी उन्हें इस तरह से अपमानित किया गया। हर मां अपने लगन और तपस्या से परिवार को पालती है। मां का स्थान देवी-देवताओं से ऊपर है।" पीएम ने बताया कि उन्होंने पिछले 50-55 साल से देश की सेवा की है और हमेशा महिलाओं के सम्मान को सर्वोपरि रखा है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया और संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इस सुविधा से बिहार की हर गांव में जीविका से जुड़ी बहनों को आसानी वित्तीय मदद मिलेगी, जिससे उनके काम और रोजकार को आगे बढ़ाने में काफी सहायता मिलेगी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?