Dark Mode
  • day 00 month 0000
US Presidential Election : रैपर बने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, कमला हैरिस के समर्थन में की चुनावी रैली

US Presidential Election : रैपर बने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, कमला हैरिस के समर्थन में की चुनावी रैली

US Presidential Election : अमेरिका में अगले महीने 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) से कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों ही प्रत्याशी अलग-अलग तरीकों से अपने वोटर्स को साधने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं कई बड़ी और नामी हस्तियां इनके समर्थन में वोट की अपील कर रही हैं। इस बीच डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन में यहां डेट्रॉइट में चुनावी अभियान के दौरान रैप इआकन एमिनेम और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Former President Barack Obama) ने एक मंच पर हल्के-फुल्के पल साझा किए। डेट्रॉइट ओबामा का गृह नगर है। चुनावी रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने एमिनेम (Rapper Eminem) के मशहूर गाने लूज योर सेल्फ पर रैप भी गाया और वहां मौजूद वोटर्स को हैरान कर दिया। बता दें ओबामा की संगीत में खासी रुचि है। खासतौर पर वे हिप-हॉप और रैप सॉन्स पसंद करते हैं। यही वजह है कि उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए लूज योर सेल्फ गाने की कुछ पंक्तियां सुनाईं।

 

एमिनेम ने अक्टूबर 2017 में की थी राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों की आलोचना

इस दौरान बराक ओबामा (Barack Obama) ने कहा कि मैं आमतौर पर घबराता नहीं हूं, लेकिन एमिनेम के साथ गाते हुए मुझे थोड़ी घबराहट महसूस हो रही है। उन्होंने मजाक में आगे कहा कि मुझे लगा एमिनेम यहां प्रदर्शन करेंगे, मैं खुशी से बाहर कूदने के लिए तैयार था। वहीं एमिनेम ने अपने गाने में रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति पद के लिए जताई गई उम्मीदवार की आलोचना की। बता दें अक्टूबर 2017 में बीईटी हिप हॉप अवार्ड्स के दौरान अपने 9वें स्टूडियो एल्बम 'रिवाइवल' की रिलीज से पहले ट्रंप की नीतियों की आलोचना की थी और उनके समर्थकों को निशाने पर लेते हुए उन्होंने द स्टॉर्म नामक एक फ्रीस्टाइल रैप गाया था।

 

ये भी पढ़ें- अमेरिका में ई कोली वायरस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, दर्जनों बीमार हैं

कमला हैरिस जीतीं तो अमेरिका के इतिहास में दर्ज हो जाएगा नाम

बता दें बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति थे। वहीं अब अगर नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस (Kamala Harris) जीत दर्ज करती हैं, तो ऐसा करने वाली वे दूसरी अश्वेत और पहली महिला अश्वेत होंगी। वहीं अगर डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतते हैं, तो बराक ओबामा के बाद ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति होंगे।

 

ये भी पढ़ें- कमला हैरिस के विरोध में उतरे भारतीय मूल के 3 बड़े अमेरिकी नेता

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?