
मणिपुर हिंसा पर PM मोदी की प्रतिक्रिया,'मैं आपके साथ हूं...' और किया बड़ा ऐलान
-
Anjali
- September 13, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इन दिनों पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर हैं। तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वे मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को मणिपुर में पीएम मोदी का बयान सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। भारी बारिश और कठिन मौसम के बावजूद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से चुराचांदपुर पहुंचे और हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा – “मैं आपसे वादा करता हूं, मैं आपके साथ हूं।” उन्होंने साफ किया कि मणिपुर में PM मोदी की घोषणा केवल विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां हिंसा से प्रभावित और विस्थापित परिवारों की मदद भी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर की हालत पर उन्हें गहरी चिंता है। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि विस्थापित लोगों के लिए मदद का हर कदम भारत सरकार उठाएगी। इस मौके पर पीएम ने बेघर परिवारों के लिए करीब 7 हजार नए घर बनाने की घोषणा की। जानकारी के मुताबिक PM मोदी ने बड़ा ऐलान किया है कि करीब 3,000 करोड़ रुपये का पैकेज राज्य को स्वीकृत किया गया है और विस्थापितों की सीधी मदद के लिए 500 करोड़ रुपये का विशेष प्रावधान रखा गया है।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर की धरती हौसलों की धरती है। उन्होंने भारी बारिश के बावजूद कार्यक्रम में शामिल होने वाले हजारों लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि विकास तभी संभव है जब शांति कायम हो। इसी वजह से उन्होंने सभी संगठनों और लोगों से संवाद और बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की। उन्होंने जोर देकर कहा कि मणिपुर में पीएम मोदी का बयान सिर्फ भाषण नहीं बल्कि भविष्य का रोडमैप है।
प्रधानमंत्री ने इस दौरे में करीब 7,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें मणिपुर शहरी सड़कें, जल निकासी, परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजना, पाँच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं और मणिपुर इन्फोटेक विकास (MIND) जैसे बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। साथ ही महिलाओं के लिए विशेष इमा मार्केट और छात्रावास जैसी योजनाएं भी शुरू की गईं। उन्होंने कहा कि PM मोदी का बड़ा ऐलान केवल सड़कें और इमारतें खड़ी करना नहीं है, बल्कि यह राज्य की नई ऊर्जा और नई दिशा को मजबूत करेगा।
कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत सरकार मणिपुर की पूरी जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में PM मोदी की घोषणा का मकसद यही है कि यहां का हर नागरिक सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 2014 के बाद से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि मणिपुर की कनेक्टिविटी सुधरे, रेल और सड़क नेटवर्क बढ़े और गांव-गांव तक विकास पहुंचे।
इस बीच मणिपुर में पीएम मोदी का बयान आते ही राजनीतिक हलचल भी दिखी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इम्फाल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के पास विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि सुरक्षा बलों ने हालात संभाले और प्रदर्शनकारियों को रोका। बावजूद इसके, प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विपक्ष का काम सवाल उठाना है लेकिन सरकार का काम जनता की सेवा करना है। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि विस्थापित लोगों के लिए मदद की हर योजना जमीन पर उतारी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि मणिपुर आने वाले समय में पूरे नॉर्थ-ईस्ट की चमक बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के नाम में ही ‘मणि’ है और यह ‘मणि’ आने वाले समय में विकास और उम्मीद की नई किरण बनेगा। उनके मुताबिक PM मोदी का बड़ा ऐलान यह संदेश देता है कि अब मणिपुर संघर्ष और हिंसा से आगे बढ़कर शांति और तरक्की की राह पर लौटेगा।
प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए एक बार फिर दोहराया – “मैं आपके साथ हूं, भारत सरकार आपके साथ है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का लक्ष्य है कि मणिपुर में जिंदगी फिर से पटरी पर लौटे। यही वजह है कि बेघर परिवारों के लिए घर, रोजगार के अवसर, महिलाओं के लिए मार्केट और युवाओं के लिए आईटी प्रोजेक्ट जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। इस पूरे दौरे में यह साफ हो गया कि मणिपुर में PM मोदी की घोषणा केवल औपचारिकता नहीं बल्कि जनभावनाओं से जुड़ी हुई है। हजारों करोड़ की परियोजनाएं, 7 हजार नए घर और विस्थापितों के लिए विशेष प्रावधान यह दर्शाता है कि विस्थापित लोगों के लिए मदद अब सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ने विकास और शांति दोनों को मणिपुर के भविष्य की कुंजी बताया।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2125)
- अपराध (148)
- मनोरंजन (348)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (876)
- खेल (382)
- धर्म - कर्म (648)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (567)
- हेल्थ (188)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (498)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (58)
- उत्तर प्रदेश (230)
- दिल्ली (261)
- महाराष्ट्र (175)
- बिहार (194)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (109)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (380)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (55)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (8)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..