
दिलजीत दोसांझ ने लंदन कॉन्सर्ट में किया परफॉर्म, पाक एक्ट्रेस हानिया के साथ जमाए रंग, कॉन्सर्ट में साथ परफॉर्म करने पहुंचे बादशाह
-
Neha
- October 6, 2024
सिंगर दिलजीत दोसांझ के लिए लोगों के दिलों में एक खास जगह है, इस बात से तो सब वाकिफ हैं ही। उनकी आवाज़ और स्टाइल ने उन्हें न केवल पंजाबी संगीत में, बल्कि बॉलीवुड में भी लोकप्रिय बना दिया है। दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के बारे में लोगों को पता चलते ही उनकी टिकटें काफी तेजी से बिकनी शुरू हो गई थीं। जिसके बाद एक्टर-सिंगर ने दिल-लुमिनाटी टूर में लंदन में परफॉर्म किया और यहां लाखों की भीड़ दिखी. इससे एक बात तो साफ है कि सिर्फ देश नहीं बल्कि विदेशों में भी दिलजीत का काफी क्रेज है. वहीं लंदन में 4 अक्टूबर को हुए दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में रैपर-सिंगर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने उन्हें जॉइन किया। सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियोज में दिलजीत दोनों कलाकारों के साथ अलग-अलग परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दिलजीत दोसांझ और हानिया के डांस परफॉर्मेंस को दर्शकों ने काफी एन्जॉय किया।
दिलजीत के कोनसर्ट में पहुंची हानिया आमिर
दिलजीत के लाइव कोनसर्ट में पाक एक्ट्रेस हानिया भी शामिल रहीं। दिलजीत ने उन्हों स्टेज पर बुलाया और उनके लिए एक गाना भी गाया। हानिया जैसे ही स्टेज पर पहुंची, दिलजीत ने उनके लिए अपना हिट ट्रैक लवर सॉन्ग गाया और साथ ही उनके साथ डांस भी करते नजर आए। दोनों की केमेस्ट्री ने लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटोरी।
बादशाह ने भी दिलजीत के साथ जमाया रंग
दिलजीत के इस इवोंट में एक और चीज खास देखने को मिली। यहां रैपर बादशाह ने भी परफॉम किया। दोनों ने साथ मिलकर स्टेज पर काफी धमाल मचाया। इसकी झलक दिलजीत ने अपने नए पोस्ट में कुछ फोटोज शेयर करते हुए दी है। उन तस्वीर में वो बादशाह को गले लगाते हुए भी नजर आए। वहीं बादशाह ने भी दिलजीत से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (927)
- अपराध (98)
- मनोरंजन (251)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (401)
- खेल (267)
- धर्म - कर्म (433)
- व्यवसाय (143)
- राजनीति (509)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (286)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (156)
- दिल्ली (188)
- महाराष्ट्र (104)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (143)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (69)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (236)
- वीडियो (795)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (5)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..