Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 02 नवंबर 2025 के टॉप समाचार

राजस्थान की 02 नवंबर 2025 के टॉप समाचार

  • बारां में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने प्रेस वार्ता में पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधा और कहा कि उनके कार्यकाल में शिक्षकों के तबादलों में पैसे लेने की बात स्वयं शिक्षकों ने स्वीकार की थी । पीसी में सांसद दुष्यंत सिंह सहित पार्टी के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
  • खैरथल-तिजारा के विधालय में मेगा PTM का भव्य आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी शकुंतला मीणा की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें अभिभावकों ने बच्चों की प्रगति पर चर्चा की और कक्षा 9 के छात्र को ईन्सपायर अवार्ड में राज्य स्तर के लिए चयनित होने पर सम्मानित किया गया।
  • बीकानेर में SP कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 137 मॉडिफाई साइलेंसर और 25 प्रेशर हॉर्न बुलडोजर से नष्ट किए। ट्रैफिक इंचार्ज नरेश निर्वाण ने बताया कि- यह कार्रवाई आवारा बाइकर्स पर सख्ती और जनता की सुविधा के लिए की गई है।
  • सलूंबर में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पखवाड़े के अंतर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सराड़ा, प्रेमनगर और लसाडिया में विभिन्न सृजनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
  • हनुमानगढ़ में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरजनित रोगों से बचाव के लिए फॉगिंग और एंटी-लार्वा का छिड़काव किया गया, जिससे मच्छर लार्वा को नियंत्रित करने में मदद मिली ।
  • अंता विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जोगाराम पटेल ने सरकारी वकीलों से सौहार्दपूर्ण मुलाकात की और साथ ही न्याय, कानून व्यवस्था और जनसेवा से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा की ।
  • चूरू के सादुलपुर में 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' विधानसभा सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और सम्मेलन को संबोधित किया । इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्त्ता भी मौजूद रहे।
  • शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर स्थित राजकीय आवास पर आमजन की समस्याएं सुनी और जनहित के मुद्दों पर गंभीर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए।
  • बीकानेर में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा आज आयोजित की गई, जिसमें करीब 16,000 अभ्यर्थियों के लिए 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए और सभी अभ्यर्थियों की जांच एवं वीडियोग्राफी की गई।
  • राजस्थान में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया, जिसमें 180 DSP के ट्रांसफर के साथ-साथ कई सर्किल ऑफिसर और ACP के पदों पर भी बदलाव किए गए। इस कदम का उद्देश्य कानून व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करना बताया गया है।
  • राजस्थान में नवंबर के पहले सप्ताह में हल्की बारिश देखने को मिल रही है, वहीं मौसम विभाग के अनुसार 2 से 4 नवंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ 3 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और 5 नवंबर से मौसम में बदलाव देखने को भी मिल सकता है।


    ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?