राजस्थान की 06 नवंबर 2025 की महत्वपूर्ण 11 सुर्खियां
-
Renuka
- November 6, 2025
- अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत बीजेपी ने "विजय संकल्प यात्रा" का आयोजन किया, जिसमें सीएम भजनलाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस दौरान मतदाताओं से बीजेपी के समर्थन में मतदान करने की अपील की गई।
- जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर डंपर हादसा हुआ जिसमें हेलमेट पहनने से एक व्यक्ति की जान बची, जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोपहिया वाहन चालकों से हर हाल में हेलमेट पहनने की अपील की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूरी है, चाहे सफर छोटा ही क्यों न हो ।
- एसएमएस स्टेडियम में “वंदे मातरम् 150” कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता सुनिश्चित करने हेतु भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश संयोजक व मंत्री भूपेन्द्र यादव ने जयपुर के प्रमुख नेताओं संग बैठक की। बैठक में सांसद मंजू शर्मा, विधायक डॉ. गोपाल शर्मा समेत कई नेता उपस्थित रहे।
- पाली में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सम्भागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने रोहट गांव में चुनावी कार्य का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं की समीक्षा कर निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर बल दिया।
- बीकानेर में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बायोडीजल फैक्ट्री पर छापा मारकर नापासर क्षेत्र में इंडस्ट्रियल ऑयल की अवैध बिक्री का भंडाफोड़ किया। खबरों के अनुसार यह ऑयल बायोडीजल के नाम पर डीजल के रूप में बेचा जा रहा था।
- 5 से 7 नवम्बर तक चल रहे चिकित्सा संस्थानों के सघन निरीक्षण अभियान के तहत जैसलमेर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थानों की सेवाओं और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
- राजस्थान में SIR गणना का चरण 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक चलाया जा रहा है, जिसमें BLO घर-घर जाकर गणना पत्र वितरित कर रहे हैं। अलवर में BLO निर्वाचन विभाग और मतदाताओं के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु की भूमिका निभा रहे हैं।
- राजस्थान में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने चिंता जताते हुए कहा कि- ये घटनाएं वैश्विक स्तर पर भी हो रही हैं। उन्होंने ज्योतिषीय भविष्यवाणियों का हवाला देते हुए वर्ष 2025 को हादसों और जनहानि की दृष्टि से संवेदनशील बताया।
- राजस्थान में SIR गणना चरण-4 के तहत विशेषाधिकारी सुरेश चन्द्र ने जयपुर के विराट नगर व पावटा में प्रपत्र वितरण का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से संवाद कर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया ।
- अंता उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने बटवादी, बूंदी, देवपूरा सहित कई क्षेत्रों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से समर्थन की अपील की। वे लगातार क्षेत्रीय दौरे कर चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
- उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं और मौसमी तंत्र के प्रभाव से राजस्थान में सर्दी का असर तेज हो गया है। मौसम विभाग ने नवंबर के दूसरे सप्ताह तक तापमान में गिरावट और शुष्क मौसम की संभावना जताई है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2426)
- अपराध (163)
- मनोरंजन (441)
- शहर और राज्य (340)
- दुनिया (1038)
- खेल (454)
- धर्म - कर्म (771)
- व्यवसाय (193)
- राजनीति (597)
- हेल्थ (209)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (572)
- हरियाणा (80)
- मध्य प्रदेश (74)
- उत्तर प्रदेश (291)
- दिल्ली (336)
- महाराष्ट्र (211)
- बिहार (358)
- टेक्नोलॉजी (225)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (133)
- शिक्षा (126)
- नुस्खे (97)
- राशिफल (431)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (26)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (28)
- तेलंगाना (3)
- छत्तीसगढ (11)
- गुजरात (23)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (15)
- असम (2)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (4)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (65)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
11%
89%