राजस्थान की 07 नवंबर 2025 की टॉप 11 खबरें
-
Renuka
- November 7, 2025
- सीएम भजनलाल ने जयपुर के एसएमएस स्टेडियम से वर्चुअल रूप में पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया, प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान किया।
- कोटा पुलिस ने विशेष अभियान के तहत अवैध हथियार रखने के आरोप में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास पिस्टल व जिन्दा कारतूस बरामद हुए । दोनों आरोपी RK पुरम हत्याकांड में फरार चल रहे थे और उनकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित है।
- डीग में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार ने कामां विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण कर बीएलओ कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और नागरिकों से 4 दिसंबर तक गणना प्रपत्र भरकर जमा कराने की अपील की।
- कोटा ग्रामीण पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत रामगंजमण्डी में 30 वर्षीय व्यक्ति को 308 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया । आरोपी के खिलाफ पहले से 16 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
- अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने मांगरोल में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
- कोटा में शादियों के सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने विशेष अभियान चलाकर 50 से अधिक खाद्य नमूनों और 720 किलोग्राम बेनामी मावा जब्त कर नष्ट किया, साथ ही विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा नियमों और घरेलू जांच के तरीकों की जानकारी दी ।
- अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस बाइक रैली, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए वहीं जिला कलेक्टर ने सभी से स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलवाई।
- जैसलमेर में टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गफूर भट्टा, हाउसिंग बोर्ड, सोनाराम की ढाणी और गांधी कॉलोनी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी अधिकारियों और कार्मिकों ने तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ ली।
- डीग पुलिस ने मेवात के पहाड़ों में दबिश देकर इनामी बदमाश से मुठभेड़ की, जिसमें वह घायल हुआ और 315 बोर की पिस्टल, 10 जिन्दा कारतूस, एक मोटरसाइकिल व खाली कारतूस बरामद किए गए । घायल को डीग चिकित्सालय में भर्ती कर भरतपुर रैफर किया गया।
- कोटा में “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने शिरकत की । साथ ही भारतीय सेना व राजस्थान पुलिस बैंड की प्रस्तुति, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखने को मिली ।
- राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों व शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन देशभक्ति की भावना को जागृत करने हेतु प्रेरणादायक रहा ।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2426)
- अपराध (163)
- मनोरंजन (441)
- शहर और राज्य (340)
- दुनिया (1038)
- खेल (454)
- धर्म - कर्म (771)
- व्यवसाय (193)
- राजनीति (597)
- हेल्थ (209)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (572)
- हरियाणा (80)
- मध्य प्रदेश (74)
- उत्तर प्रदेश (291)
- दिल्ली (336)
- महाराष्ट्र (211)
- बिहार (358)
- टेक्नोलॉजी (225)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (133)
- शिक्षा (126)
- नुस्खे (97)
- राशिफल (431)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (26)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (28)
- तेलंगाना (3)
- छत्तीसगढ (11)
- गुजरात (23)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (15)
- असम (2)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (4)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (65)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
11%
89%