Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 04 नवंबर 2025 के टॉप समाचार

राजस्थान की 04 नवंबर 2025 के टॉप समाचार

  • सीएम भजनलाल ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी के देवलोकगमन पर अजमेर स्थित उनके आवास पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति व परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रभु से प्रार्थना की।
  • खैरथल-तिजारा के जिला सचिवालय में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्ची की गई, साथ ही विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति, बजट घोषणाओं की समीक्षा एवं मौसम संबंधी स्वास्थ्य उपायों पर निर्देश दिए गए।
  • डीग नगर पालिका की साधारण सभा की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने नगर के दो प्रमुख मार्गों का नामकरण "महाराजा अग्रसेन मार्ग" और "सरदार वल्लभ भाई पटेल मार्ग" किया साथ ही स्वच्छता, जल निकासी और जन-स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
  • जयपुर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई आयोजित की और आमजन की समस्याएँ सुनीं । साथ ही त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
  • सवाईमाधोपुर पंचायत समिति परिसर में कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने राजीविका महिलाओं द्वारा संचालित "दीदी की कैंटीन" का उद्घाटन किया और महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु सुई-धागा अभियान का शुभारंभ किया। जिससे ग्रामीण महिलाओं को कौशल विकास और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
  • पाली में मतदाता सूची के सघन पुनरीक्षण और जांच प्रक्रिया यानी SIR आज से शुरू हुई, जिसमें जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ने मतदाताओं से BLO के घर आने पर पूर्ण सहयोग देने की अपील की।
  • डूंगरपुर जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर वागड़ महोत्सव के तहत जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय कला और संस्कृति की झलक प्रस्तुत की गई।
  • अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में ग्राम बड़गांव बंजारा समाज में जनसंपर्क किया और कार्यकर्ताओं की बैठक में सक्रिय सहभागिता निभाई।
  • सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर ट्रैफिक एवं सड़क सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की । परिवहन, पुलिस और सार्वजनिक निर्माण विभाग को प्रदेशभर में आगामी 15 दिनों तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाने एवं यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
  • राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की और पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
  • राजस्थान में मौसम में लगातार बदलाव जारी है, कभी यहां बेमौसम बारिश हो रही है, कभी शुष्क मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 5 नवंबर से एक सप्ताह तक शुष्क मौसम रहने के साथ उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री गिरावट का अनुमान है।

    ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?