Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की 03 नवंबर 2025 की 11 महत्वपूर्ण सुर्खियां

राजस्थान की 03 नवंबर 2025 की 11 महत्वपूर्ण सुर्खियां

  • मुख्यमंत्री भजनलाल ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित जनसुनवाई में प्रदेशभर से आए नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। 'आपणो अग्रणी राजस्थान' विजन के तहत सरकार नागरिकों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान हेतु प्रतिबद्ध है।
  • ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सांगोद विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद कर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया, जिसमें नव मतदाता जोड़ने, मतदाता सूची का अध्ययन, सत्यापन और सुधार पर जोर दिया ।
  • डीग में SSP महेश मीणा के निर्देशन में पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते गांवों से 61 साइबर ठगों को पकड़ा, जिनमें 48 गिरफ्तार व 13 नाबालिग निरुद्ध किए गए। पुलिस ने मौके से 33 मोबाइल, 65 फर्जी सिम, दो लग्जरी कार समेत कई सामान बरामद किया, जिसके चलते साइबर गिरोह में हड़कंप मच गया ।
  • श्रीमाधोपुर के अवध बिहारी मंदिर में नव स्थापित शिव पंचायत व हनुमान जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली, जिसमें नगर भ्रमण, स्वागत, पुष्प वर्षा व प्रसाद वितरण हुआ। वहीं मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न की जाएगी।
  • डीग में दक्ष प्रजापति ब्रज सेवा समाज समिति द्वारा आयोजित द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में 12 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, जिसमें विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर नव विवाहितों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारियों ने विधायक का भव्य स्वागत किया ।
  • भिवाड़ी पुलिस ने ऑपरेशन मोबाइल रिटर्न के तहत तकनीक और सतर्कता का बेहतरीन प्रदर्शन किया और 45 गुम हुए मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए, जिनकी कीमत करीब 11 लाख रुपये है। SP प्रशान्त किरण के निर्देशन में गठित टीम ने CEIR पोर्टल की मदद से यह सराहनीय कार्य किया ।
  • डीग में सामाजिक समरसता और सर्वसमाज की एकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने विभिन्न समाजों के सामूहिक विवाह सम्मेलनों में भाग लेकर नव-दंपतियों को आशीर्वाद दिया और एकता, परंपरा व आधुनिकता के संगम को सराहा ।
  • भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन ने बारां विधानसभा क्षेत्र के कोयला, टापरिया सहित कई गाँवों में सघन जनसंपर्क कर 11 नवम्बर को कमल के निशान पर मतदान की अपील की। जनसंपर्क में ग्रामीणों ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया, जिसमें विधायक राधेश्याम बैरवा व अन्य भाजपा नेता भी शामिल रहे।
  • उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनते हुए त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने आत्मीय संवाद के माध्यम से जनसेवा की प्रतिबद्धता को दोहराया।
  • जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित “सरदार 150” कार्यक्रम की मॉनिटरिंग टीम की बैठक संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में टीम के सदस्य एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
  • पाली के जनजातीय आवासीय विद्यालय, सुमेरपुर में भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के अवसर पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन जनजातीय गौरव को समर्पित प्रेरणादायक पहल रहा ।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?