Dark Mode
  • day 00 month 0000
जोधपुर हादसा: खड़े ट्रक में टेंपो ट्रैवलर घुसा, भीषण सड़क दुर्घटना में 15 की मौत

जोधपुर हादसा: खड़े ट्रक में टेंपो ट्रैवलर घुसा, भीषण सड़क दुर्घटना में 15 की मौत

राजस्थान के फलोदी जिले में रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई, जिसने पूरे जोधपुर और प्रदेश को हिला कर रख दिया। जानकारी के मुताबिक, जोधपुर टेंपो ट्रैवलर हादसा भारतमाला एक्सप्रेसवे पर मतोड़ा थाना क्षेत्र के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। इस जोधपुर ट्रक एक्सीडेंट में करीब 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग बीकानेर के कोलायत मंदिर से दर्शन कर जोधपुर लौट रहे थे।

 

जोधपुर टेंपो ट्रैवलर हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया। जानकारी के मुताबिक, जोधपुर सड़क हादसा में मरने वालों में चार बच्चे, दस महिलाएं और ड्राइवर शामिल हैं। हादसे के बाद जोधपुर में सड़क दुर्घटना की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके जैसी आवाज के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व SDRF टीम की मदद से शवों को निकालने में घंटों लग गए।

 

जानकारी के मुताबिक, फलोदी पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि जोधपुर ट्रक एक्सीडेंट में 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। घायलों को पहले ओसियां अस्पताल ले जाया गया और फिर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर किया गया। जोधपुर टेंपो ट्रैवलर हादसा की जांच में सामने आया है कि ड्राइवर की तेज रफ्तार और कम दृश्यता के कारण वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक को नहीं देख पाया, जिससे यह भीषण टक्कर हुई।

 

इस जोधपुर सड़क हादसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया। उन्होंने X पर लिखा कि “फलोदी में हुए सड़क हादसे में जनहानि से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को करीब 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस कठिन समय में राजस्थान सरकार के साथ खड़ी है।

 

जोधपुर ट्रक एक्सीडेंट के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी गहरी संवेदना जताई। उन्होंने X पर लिखा कि फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में हुई जोधपुर में सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सभी घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद पहुंचाएगी और दुर्घटना की पूरी जांच की जाएगी।

 

जोधपुर टेंपो ट्रैवलर हादसा में मरने वालों के परिजन जोधपुर के सूरसागर इलाके के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, फलोदी थाना प्रभारी अमानाराम ने बताया कि ये लोग परिवार सहित कोलायत मेला दर्शन कर लौट रहे थे। जोधपुर सड़क हादसा की सूचना मिलते ही जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश माथुर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। हादसे के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने मामले में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

 

इस जोधपुर ट्रक एक्सीडेंट ने पूरे राजस्थान को झकझोर कर रख दिया है। घटना के बाद पूरे सूरसागर इलाके में मातम पसरा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोनों ने शोक जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। पुलिस के अनुसार, हादसे की जांच जारी है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस तरह की जोधपुर में सड़क दुर्घटना दोबारा न हो।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?