जोधपुर हादसा: खड़े ट्रक में टेंपो ट्रैवलर घुसा, भीषण सड़क दुर्घटना में 15 की मौत
-
Anjali
- November 3, 2025
राजस्थान के फलोदी जिले में रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई, जिसने पूरे जोधपुर और प्रदेश को हिला कर रख दिया। जानकारी के मुताबिक, जोधपुर टेंपो ट्रैवलर हादसा भारतमाला एक्सप्रेसवे पर मतोड़ा थाना क्षेत्र के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। इस जोधपुर ट्रक एक्सीडेंट में करीब 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग बीकानेर के कोलायत मंदिर से दर्शन कर जोधपुर लौट रहे थे।
जोधपुर टेंपो ट्रैवलर हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया। जानकारी के मुताबिक, जोधपुर सड़क हादसा में मरने वालों में चार बच्चे, दस महिलाएं और ड्राइवर शामिल हैं। हादसे के बाद जोधपुर में सड़क दुर्घटना की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके जैसी आवाज के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व SDRF टीम की मदद से शवों को निकालने में घंटों लग गए।
जानकारी के मुताबिक, फलोदी पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि जोधपुर ट्रक एक्सीडेंट में 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। घायलों को पहले ओसियां अस्पताल ले जाया गया और फिर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर किया गया। जोधपुर टेंपो ट्रैवलर हादसा की जांच में सामने आया है कि ड्राइवर की तेज रफ्तार और कम दृश्यता के कारण वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक को नहीं देख पाया, जिससे यह भीषण टक्कर हुई।
इस जोधपुर सड़क हादसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया। उन्होंने X पर लिखा कि “फलोदी में हुए सड़क हादसे में जनहानि से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को करीब 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस कठिन समय में राजस्थान सरकार के साथ खड़ी है।
Saddened by the loss of lives due to a mishap in Phalodi district, Rajasthan. My thoughts are with the affected people and their families during this difficult time. Praying for the speedy recovery of the injured.
— PMO India (@PMOIndia) November 2, 2025
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next…
जोधपुर ट्रक एक्सीडेंट के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी गहरी संवेदना जताई। उन्होंने X पर लिखा कि फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में हुई जोधपुर में सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सभी घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद पहुंचाएगी और दुर्घटना की पूरी जांच की जाएगी।
फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) November 2, 2025
जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें…
जोधपुर टेंपो ट्रैवलर हादसा में मरने वालों के परिजन जोधपुर के सूरसागर इलाके के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, फलोदी थाना प्रभारी अमानाराम ने बताया कि ये लोग परिवार सहित कोलायत मेला दर्शन कर लौट रहे थे। जोधपुर सड़क हादसा की सूचना मिलते ही जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश माथुर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। हादसे के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने मामले में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
इस जोधपुर ट्रक एक्सीडेंट ने पूरे राजस्थान को झकझोर कर रख दिया है। घटना के बाद पूरे सूरसागर इलाके में मातम पसरा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोनों ने शोक जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। पुलिस के अनुसार, हादसे की जांच जारी है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस तरह की जोधपुर में सड़क दुर्घटना दोबारा न हो।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2426)
- अपराध (163)
- मनोरंजन (441)
- शहर और राज्य (340)
- दुनिया (1038)
- खेल (454)
- धर्म - कर्म (771)
- व्यवसाय (193)
- राजनीति (597)
- हेल्थ (209)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (572)
- हरियाणा (80)
- मध्य प्रदेश (74)
- उत्तर प्रदेश (291)
- दिल्ली (336)
- महाराष्ट्र (211)
- बिहार (358)
- टेक्नोलॉजी (225)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (133)
- शिक्षा (126)
- नुस्खे (97)
- राशिफल (431)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (26)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (28)
- तेलंगाना (3)
- छत्तीसगढ (11)
- गुजरात (23)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (15)
- असम (2)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (4)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (65)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..