बीमार पड़ीं माही विज, जय भानुशाली से तलाक की अफवाहों के बीच अस्पताल में हुईं एडमिट
-
Anjali
- November 7, 2025
टीवी की मशहूर अभिनेत्री माही विज इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में माही विज की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच उनके पति जय भानुशाली से तलाक की अफवाहें भी चल रही हैं, जिससे फैंस के बीच और चिंता बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक, माही विज की टीम ने सोशल मीडिया के जरिए पुष्टि की कि उन्हें तेज बुखार और कमजोरी के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है। टीम ने बताया कि उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है और डॉक्टर्स कुछ मेडिकल टेस्ट कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्तों से माही विज की निजी जिंदगी मीडिया की सुर्खियों में रही है। अक्टूबर में खबर आई थी कि माही विज और जय भानुशाली ने कुछ महीने पहले ही तलाक के लिए अर्जी दी थी। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि कपल ने जुलाई-अगस्त 2025 में तलाक के कागजात पर साइन कर दिए हैं और उनके बच्चों की कस्टडी का फैसला भी हो चुका है। हालांकि, इस खबर पर माही विज ने साफ तौर पर प्रतिक्रिया दी और इसे झूठ बताया। उन्होंने कहा कि जब तक वह या जय भानुशाली कोई बयान नहीं देंगे, किसी बात पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए।
माही विज और जय भानुशाली ने साल 2011 में शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं। कपल ने 2017 में दो बच्चों राजवीर और खुशी को गोद लिया था और 2019 में आईवीएफ के जरिए बेटी तारा का स्वागत किया। इसके बावजूद मीडिया में लगातार चल रही तलाक की अफवाहें और माही विज की स्वास्थ्य स्थिति ने फैन्स को काफी परेशान कर दिया।
7 नवंबर को माही विज की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें अभिनेत्री हॉस्पिटल बेड पर लेटी नजर आईं। पोस्ट में बताया गया कि उनकी हालत में अभी स्थिरता है और डॉक्टर टेस्ट कर रहे हैं। टीम ने कहा, “हां, माही विज को तेज बुखार और कमजोरी है। उन्हें अभी-अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स टेस्ट करेंगे और फिलहाल इससे ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय भानुशाली और माही विज ने तलाक की प्रक्रिया पूरी कर ली है और बच्चों की कस्टडी का फैसला हो चुका है। इस खबर पर माही विज ने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और लिखा, “झूठी खबरें फैलाना बंद करें। मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी।” उनके इस बयान ने फैन्स के बीच राहत की लहर भी ला दी।
टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक माही विज और जय भानुशाली के अस्पताल में एडमिट होने की खबर और तलाक की अफवाहें बॉलीवुड की तरह फैन्स के लिए टॉपिक बनी हुई हैं। जबकि जय भानुशाली ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है, माही विज ने अस्पताल से अपनी सेहत के बारे में अपडेट साझा किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर फैन्स को बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है और वह जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएंगी।
इस बीच, फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर माही विज के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। बॉलीवुड की इस मशहूर टीवी अभिनेत्री की तबीयत और उनके निजी जीवन को लेकर उठ रही चर्चाएं अभी भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। माही विज, जय भानुशाली, तलाक की अफवाहें, अस्पताल में भर्ती, टीवी अभिनेत्री माही विज, ये सभी कीवर्ड्स इस खबर में पूरी तरह शामिल हैं और फैन्स के लिए सभी जरूरी जानकारी एक ही जगह उपलब्ध कराई गई है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2426)
- अपराध (163)
- मनोरंजन (441)
- शहर और राज्य (340)
- दुनिया (1038)
- खेल (454)
- धर्म - कर्म (771)
- व्यवसाय (193)
- राजनीति (597)
- हेल्थ (209)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (572)
- हरियाणा (80)
- मध्य प्रदेश (74)
- उत्तर प्रदेश (291)
- दिल्ली (336)
- महाराष्ट्र (211)
- बिहार (358)
- टेक्नोलॉजी (225)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (133)
- शिक्षा (126)
- नुस्खे (97)
- राशिफल (431)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (26)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (28)
- तेलंगाना (3)
- छत्तीसगढ (11)
- गुजरात (23)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (15)
- असम (2)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (4)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (65)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..