Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिग बॉस 19 में फिर से हो सकती है कॉमेडियन प्रणित मोरे की एंट्री,इलाज के लिए गए थे बाहर

बिग बॉस 19 में फिर से हो सकती है कॉमेडियन प्रणित मोरे की एंट्री,इलाज के लिए गए थे बाहर

बिग बॉस 19 के दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी है, कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले प्रणित मोरे अब दोबारा Bigg Boss 19 के घर में एंट्री कर चुके हैं। पिछले हफ्ते जब वो तबीयत खराब होने के कारण शो से बाहर गए थे, तब फैंस काफी मायूस हो गए थे। लेकिन अब प्रणित मोरे की एंट्री के साथ घर में एक बार फिर मस्ती, कॉमेडी और ड्रामा लौट आया है।

 

बीमारी के कारण छोड़ा था शो, अब ‘वीकेंड का वार’ से पहले वापसी

 

बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट और कॉमेडियन प्रणित मोरे को पिछले हफ्ते डेंगू की वजह से शो से बाहर होना पड़ा था। सलमान खान ने वीकेंड का वार में बताया था कि डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें इलाज के लिए बाहर भेजा जा रहा है। उस वक्त यह साफ नहीं था कि वह दोबारा Bigg Boss 19 में लौटेंगे या नहीं। लेकिन अब खबर है कि उनकी ग्रैंड वापसी ‘वीकेंड का वार’ से पहले ही हो गई है। प्रणित मोरे की एंट्री ने घर का पूरा माहौल बदल दिया है। जैसे ही वो घर में लौटे, सभी बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट उन्हें देखकर झूम उठे।

 

घर में शुरू हुआ ‘द प्रणित मोरे शो’

 

फैन पेज बीबी तक की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रणित मोरे की एंट्री के साथ ही उन्होंने अपने फेमस स्टैंडअप एक्ट “द प्रणित मोरे शो” से सभी को एंटरटेन किया। उनकी जोक टाइमिंग और मजेदार अंदाज देखकर घरवाले ठहाके लगाते नजर आए। अब दर्शक भी कह रहे हैं कि “बिग बॉस 19 में हंसी फिर लौट आई है।” सोशल मीडिया पर भी #WelcomeBackPranit ट्रेंड कर रहा है। फैंस ने लिखा – “किंग प्रणित वापस आ गया है, अब फिर से घर में धमाल होगा।”

 

सलमान खान भी खुश प्रणित की वापसी से

 

Bigg Boss 19 के होस्ट सलमान खान ने भी कहा था कि प्रणित मोरे एक ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने घर में पॉजिटिव माहौल बनाया। उनकी तबीयत ठीक होने के बाद प्रणित मोरे की एंट्री को लेकर सलमान ने भी खुशी जताई। कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स ने उन्हें फिर से बुलाने का फैसला फैंस की डिमांड पर लिया।

 

घरवालों का रिएक्शन – खुशी और जलन दोनों

 

बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट गौरव खन्ना, मृदुल और मालती चाहर ने प्रणित को देखकर सबसे पहले गले लगाया। वहीं, फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल इस एंट्री से थोड़ी असहज दिखीं। अब घर के रिश्ते और समीकरण दोबारा बदल सकते हैं। Bigg Boss 19 के अंदर अब एक नया ड्रामा शुरू होने वाला है, क्योंकि प्रणित के लौटने से कई पुराने मुद्दे फिर सामने आ सकते हैं।

बिग बॉस 19 में फिर से हो सकती है कॉमेडियन प्रणित मोरे की एंट्री,इलाज के लिए गए थे बाहर

 

फैंस बोले – “मनोरंजन की वापसी हो गई”

 

70 दिनों तक प्रणित मोरे ने अपनी कॉमेडी और हाज़िरजवाबी से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। जब वो बाहर गए तो सोशल मीडिया पर फैंस ने लिखा, “घर में अब मज़ा नहीं रहा।” लेकिन अब बिग बॉस 19 में उनकी वापसी के साथ शो में दोबारा एनर्जी और एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ गया है। एक फैन ने लिखा, “पूरा भारत इस पल का इंतजार कर रहा था, प्रणित मोरे की एंट्री से ‘Bigg Boss 19’ फिर से ट्रेंड पर आ गया है।”

 

बिग बॉस 19 में नया ट्विस्ट और कैप्टेंसी टास्क

 

इस हफ्ते Bigg Boss 19 में नया कैप्टेंसी टास्क देखने को मिलेगा। अमाल मलिक नए कप्तान बन गए हैं, जबकि फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिलेगी। वहीं, घर से बेघर होने के लिए 5 नाम नॉमिनेट हुए हैं, गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नीलम गिरी और फरहाना भट्ट। लेकिन फैंस का सारा ध्यान इस वक्त सिर्फ एक बात पर है , बिग बॉस 19 में प्रणित मोरे की एंट्री से शो का माहौल अब और मजेदार कैसे होगा!

 

मनोरंजन और मुकाबला दोनों बढ़े

 

अब जबकि प्रणित मोरे फिर से Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट के रूप में घर में लौट आए हैं, तो दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि वह न सिर्फ कॉमेडी लाएंगे बल्कि गेम में भी मजबूती से वापसी करेंगे। कहा जा रहा है कि इस बार प्रणित पहले से ज्यादा स्ट्रॉन्ग स्ट्रेटजी के साथ खेलेंगे।

 

फिनाले की ओर बढ़ता शो और प्रणित की नई शुरुआत

 

जैसे-जैसे Bigg Boss 19 फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे मुकाबला और दिलचस्प होता जा रहा है। प्रणित मोरे की एंट्री से अब शो में कॉमेडी, टकराव और इमोशन , तीनों का सही मिश्रण देखने को मिलेगा। फैंस को अब बस इंतजार है यह देखने का कि क्या प्रणित मोरे अपनी वापसी को फिनाले तक ले जाने में कामयाब होंगे या नहीं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?