बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले खिसका, शो को मिला 1 महीने का एक्सटेंशन
-
Anjali
- November 6, 2025
रियलिटी शो बिग बॉस 19 के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। शुरुआत में 7 दिसंबर 2025 को होने वाला बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले अब खिसक गया है। सूत्रों के अनुसार, शो को दर्शकों की बढ़ती टीआरपी और लोकप्रियता को देखते हुए लगभग 4 हफ्ते के लिए आगे बढ़ाया गया है। इसका मतलब है कि अब बिग बॉस 19 फिनाले की नई तारीख जनवरी 2026 के पहले हफ्ते में हो सकती है।
शो को मिला एक्सटेंशन, दर्शकों को लंबा एंटरटेनमेंट
शुरुआती दिनों में बिग बॉस 19 दर्शकों को उतना एंटरटेनमेंट नहीं दे पा रहा था, लेकिन मिड सीजन में शो में टर्निंग पॉइंट आया। अब कंटेस्टेंट्स की रणनीतियाँ, घर के अंदर बनती-टूटती दोस्तियां और इमोशनल ड्रामा दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। यही कारण है कि बिग बॉस 19 को मिला एक्सटेंशन, जिससे फैंस अपने पसंदीदा बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट को लंबे समय तक देख पाएंगे।
घरवालों के असली रंग दिखने लगे
अब तक लगभग दो महीने पूरे हो चुके हैं और बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट की असली पर्सनैलिटी सामने आने लगी है। फरहाना भट्ट ने अपने गेम से घर में दबदबा बना रखा है, वहीं टीवी स्टार गौरव खन्ना अब खुलकर मुकाबला कर रहे हैं। यूट्यूबर मृदुल तिवारी ने भी अपनी आवाज घर में बुलंद कर दी है। ऐसे में बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट के बीच बनती-टूटती दोस्तियां और गेम के मोड़ अब और रोमांचक हो गए हैं।
प्रणित मोरे की शो में रोमांचक वापसी
हाल ही में मेडिकल रीजन की वजह से घर से बाहर गए प्रणित मोरे अब बिग बॉस 19 में वापस लौट चुके हैं। उन्हें डेंगू होने के कारण मेकर्स ने सीक्रेट रूम में रखा था। अब फैंस उनके री-एंट्री को लेकर बेहद उत्साहित हैं। प्रणित की वापसी से घर के अंदर बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट के बीच की रणनीतियों पर बड़ा असर पड़ेगा।
नया वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट – अरबाज़ पटेल?
शो को और रोमांचक बनाने के लिए मेकर्स नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री पर काम कर रहे हैं। खबर है कि अरबाज़ पटेल को बिग बॉस 19 हाउस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए अप्रोच किया गया है। अगर यह पुष्टि होती है, तो घर का माहौल पूरी तरह से बदल जाएगा और बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट की रणनीतियों में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
ग्रैंड फिनाले खिसका – अब जनवरी में होगा
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले खिसका है और अब यह जनवरी 2026 के पहले हफ्ते में होने की संभावना है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो को 3-4 हफ्ते का एक्सटेंशन मिला है। इसका मतलब है कि दर्शक अपने पसंदीदा बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट को लंबे समय तक घर में देख पाएंगे और फिनाले तक रोमांच लगातार बना रहेगा।
क्यों मिला शो को एक्सटेंशन?
बिग बॉस 19 को मिला एक्सटेंशन इसकी बढ़ती लोकप्रियता, शानदार टीआरपी और घर के अंदर हो रहे ड्रामेटिक मोड़ को देखते हुए। मेकर्स का मानना है कि एक्सटेंशन से दर्शकों को ज्यादा एंटरटेनमेंट और नई अपडेट्स देखने को मिलेंगी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2426)
- अपराध (163)
- मनोरंजन (441)
- शहर और राज्य (340)
- दुनिया (1038)
- खेल (454)
- धर्म - कर्म (771)
- व्यवसाय (193)
- राजनीति (597)
- हेल्थ (209)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (572)
- हरियाणा (80)
- मध्य प्रदेश (74)
- उत्तर प्रदेश (291)
- दिल्ली (336)
- महाराष्ट्र (211)
- बिहार (358)
- टेक्नोलॉजी (225)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (133)
- शिक्षा (126)
- नुस्खे (97)
- राशिफल (431)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (26)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (28)
- तेलंगाना (3)
- छत्तीसगढ (11)
- गुजरात (23)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (15)
- असम (2)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (4)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (65)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..