जयपुर में डंपर का कहर,तेज रफ्तार डंपर ने कई गाड़ियों को कुचला
-
Anjali
- November 3, 2025
राजस्थान की राजधानी जयपुर में डंपर का कहर सोमवार दोपहर तब देखने को मिला जब एक तेज रफ्तार डंपर ने नियंत्रण खो दिया और एक के बाद एक कई वाहनों को कुचल दिया। जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक जयपुर सड़क हादसा हरमाड़ा थाना इलाके के लोहामंडी रोड पर हुआ, जहां डंपर ने कई गाड़ियों को कुचला और सड़क पर चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हुए हैं। मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के मुताबिक, इस राजस्थान सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार का कहर इतना भयानक था कि डंपर ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर 4 अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं कुछ गाड़ियां डंपर के नीचे दब गईं। जयपुर हादसा इतना जबरदस्त था कि कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।
पुलिस के अनुसार, यह जयपुर सड़क हादसा दोपहर करीब एक बजे हुआ। डंपर लोहामंडी से सीकर रोड की ओर जा रहा था। तभी अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया और वह बेकाबू होकर डंपर ने कई गाड़ियों को कुचला। करीब 300 मीटर तक तेज रफ्तार डंपर सड़क पर जो सामने आया उसे रौंदता चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर शराब के नशे में था और घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
जयपुर में डंपर का कहर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गई। हरमाड़ा थाना पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। कई वाहनों के अंदर फंसे लोगों को क्रेन और कटिंग मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। यह राजस्थान सड़क दुर्घटना राजधानी में हुए सबसे भयावह हादसों में से एक मानी जा रही है।
तेज रफ्तार का कहर का आलम यह था कि डंपर ने करीब 10 गाड़ियों को रौंद दिया। कई वाहन सड़क पर पलट गए और सड़क पर चारों तरफ मलबा फैल गया। जयपुर हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर खून से सड़क लाल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कई शव सड़क पर बिखरे पड़े थे, जिन्हें कपड़ों से ढककर किनारे रखा गया। सड़क पर मचा हड़कंप और लोगों में भय का माहौल फैल गया।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में डंपर का कहर के बाद डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसे की वजह डंपर का ब्रेक फेल होना था। हालांकि, यह भी जांच की जा रही है कि ड्राइवर शराब के नशे में था या नहीं। जयपुर सड़क हादसा के बाद प्रशासन ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल और कांवटिया हॉस्पिटल भेजा है।
इस राजस्थान सड़क दुर्घटना में अब तक करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। तेज रफ्तार का कहर का यह दृश्य विचलित कर देने वाला था। कुछ कारें पूरी तरह डंपर के नीचे दब गईं और एक वैन तो बुरी तरह चपक गई।
जानकारी के अनुसार, जयपुर हादसा के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। लोगों ने जयपुर में डंपर का कहर को रोकने के लिए भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। सड़क पर मचा हड़कंप के बाद पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है और मलबा हटाने का कार्य जारी है।
तेज रफ्तार डंपर द्वारा किए गए इस जयपुर सड़क हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे के बाद कई लोगों का कहना है कि जयपुर-सीकर रोड पर भारी वाहनों की चेकिंग और स्पीड कंट्रोल को लेकर प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए। फिलहाल जयपुर हादसा के मृतकों की पहचान की जा रही है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह राजस्थान सड़क दुर्घटना पूरे प्रदेश के लिए चेतावनी है कि अगर ट्रैफिक नियमों का पालन और वाहन जांच सख्ती से नहीं की गई, तो ऐसे हादसे दोबारा भी हो सकते हैं। जयपुर में डंपर का कहर ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है और एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर ने यह साबित कर दिया कि सड़क पर लापरवाही कितनी जानलेवा हो सकती है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2426)
- अपराध (163)
- मनोरंजन (441)
- शहर और राज्य (340)
- दुनिया (1038)
- खेल (454)
- धर्म - कर्म (771)
- व्यवसाय (193)
- राजनीति (597)
- हेल्थ (209)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (572)
- हरियाणा (80)
- मध्य प्रदेश (74)
- उत्तर प्रदेश (291)
- दिल्ली (336)
- महाराष्ट्र (211)
- बिहार (358)
- टेक्नोलॉजी (225)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (133)
- शिक्षा (126)
- नुस्खे (97)
- राशिफल (431)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (26)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (28)
- तेलंगाना (3)
- छत्तीसगढ (11)
- गुजरात (23)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (15)
- असम (2)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (4)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (65)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..