Dark Mode
  • Saturday 19 July 2025 05:03:50
America B2 Bomber Strike : अमेरिका का हूती विद्रोहियों के हथियार डिपो पर बड़ा हमला, बमबारी से तबाह किए बंकर

America B2 Bomber Strike : अमेरिका का हूती विद्रोहियों के हथियार डिपो पर बड़ा हमला, बमबारी से तबाह किए बंकर

America B2 Bomber Strike : अमेरिका ने यमन (Yemen) में मौजूद हूती विद्रोहियों (Houthi, Rebels) के हथियार डिपो पर बमबारी (Bomber Strike) करके उसे बर्बाद कर दिया। ये हथियार डिपो जमीन के अंदर कॉन्क्रीट के बंकरों में थे, जिन्हें बमबारी से तबाह किया गया। जानकारी के मुताबिक अमेरिका ने इस हमले में कई साल बाद अपने न्यूक्लियर स्टेल्थ बॉम्बर B-2 Spirit का इस्तेमाल किया है। यह अमेरिका का सबसे महंगा हथियार भी है।

 

हूती विद्रोहियों को कमजोर करने के लिए अमेरिका ने किया हमला

हूती विद्रोही इन हथियारों के बल पर लाल सागर, बाब अल-मानदेब खाड़ी और अदन की खाड़ी में इंटरनेशनल जहाजों पर मिसाइल, रॉकेट और ड्रोन हमले करते थे। अमेरिका के इस हमले का मकसद हूती विद्रोहियों को कमजोर करना है, ताकि इंटरनेशनल समुद्री रास्तों को इनकी वजह से कोई खतरा पैदा न हो। इजरायल इस समय एकसाथ कई मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है। हमास, हिज्बुल्लाह, ईरान और हूती ने इजरायल को अपना निशाना बनाया हुआ है। ऐसे में अमेरिका के इस हमले से इन सभी पर दबाव बनेगा कि वो इजरायल पर एक्शन से पहले सोच-विचार करें। उधर इजरायल भी लगातार हिज्बुल्लाह के ठिकानों को बर्बाद कर रहा है।

 

ये भी पढ़ें- Israel Iran War : इजरायली पीएम नेतन्याहू का दावा- हिजबुल्ला के ठिकानों से मिले आधुनिक रूसी हथियार

अमेरिका ने हाल ही में हिंद महासागर में की थी न्यूक्लियर स्टेल्थ बॉम्बर की तैनाती

बता दें अमेरिका ने हाल ही में हिंद महासागर में अपने सबसे घातक न्यूक्लियर स्टेल्थ बॉम्बर की तैनाती सीक्रेट मिलिट्री बेस डिएगो गार्सिया पर की थी। इस द्वीप से इजरायल की दूरी 5842 और ईरान की दूरी 4842 km है। अमेरिका ने इसके अलावा अपनी नौसेना के 30% युद्धपोतों को मिडिल-ईस्ट में तैनात कर रखा है।

 

ये भी पढ़ें- Predator Drone Deal : US से 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदेगा भारत, 32 हजार करोड़ की डील

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?