
दमिश्क पर इजरायल का बड़ा हमला, सुएदा से सेना हटी लेकिन टकराव जारी
-
Chhavi
- July 17, 2025
दमिश्क और सुएदा में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इजरायल ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में राष्ट्रपति भवन और मिलिट्री हेडक्वार्टर को निशाना बनाकर जोरदार एयर स्ट्राइक की। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई और 34 घायल हुए हैं। ये हमला ऐसे वक्त में हुआ जब सुएदा में सरकार और ड्रूज़ लड़ाकों के बीच संघर्ष के बाद एक नया सीज़फायर लागू किया गया था।
इजरायल ने साफ कहा है कि वो ड्रूज़ अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए काम कर रहा है और जब तक सीरियाई सेना सुएदा से पूरी तरह हट नहीं जाती, तब तक हमला जारी रहेगा। इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने कहा, "हम सुएदा में उन ताकतों को तबाह करेंगे जिन्होंने ड्रूज़ समुदाय पर हमला किया है।"
दूसरी तरफ, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ऐलान किया है कि सुएदा में संघर्ष कर रही सभी पार्टियों ने हिंसा खत्म करने के लिए एक समझौते पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि अब सभी पक्षों को अपने वादों पर अमल करना होगा। हालांकि, ड्रूज़ समुदाय में मतभेद सामने आए हैं। एक ओर जहां नेता यूसुफ जरबू सीज़फायर को मान चुके हैं, वहीं हिकमत अल-हजरी ने इसे खारिज कर दिया और लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया।
सीरियाई सरकार ने भी सुएदा से सेना हटाने की पुष्टि की है। लेकिन सरकार वहां चेकपॉइंट्स बनाकर अपनी मौजूदगी बरकरार रखेगी। जानकारों का मानना है कि पूरी तरह सेना हटाना सरकार की कमजोरी मानी जाएगी और अगर सेना रुकी तो इजरायल की ओर से और हमले हो सकते हैं।
इस पूरे संघर्ष की शुरुआत ड्रूज़ और सुन्नी बेदौइन कबीलों के बीच झड़प से हुई थी। सरकार की दखल के बाद मामला और भड़क गया, और मानवाधिकार उल्लंघनों की खबरें सामने आईं। अब इजरायल इसे बहाना बनाकर सीरिया के खिलाफ हमला तेज कर रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इजरायल ड्रूज़ समुदाय की आड़ में सीरिया में अपनी दखल बढ़ा रहा है और दमिश्क सरकार को चेतावनी दे रहा है कि वो पूरे देश पर अपना नियंत्रण न फैलाए। स्थिति बेहद नाज़ुक है और आने वाले दिन हालात को और गंभीर बना सकते हैं।
ऐसी जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1749)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (286)
- शहर और राज्य (336)
- दुनिया (732)
- खेल (351)
- धर्म - कर्म (537)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (167)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (417)
- हरियाणा (55)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (192)
- दिल्ली (218)
- महाराष्ट्र (138)
- बिहार (117)
- टेक्नोलॉजी (168)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (321)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (68)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..